लैलूँगा : विकासखंड के ग्राम पंचायत लिबरा के बेटे नीरज पटेल (पम्मी) का सब इंस्पेक्टर में हुआ चयन।।अपने माता पिता के साथ क्षेत्र का किया नाम रोशन..
संवाददाता - संतोष कुमार चौहान
कैमरा मैन संतोष भगत
साइंस वाणी न्यूज़ लैलूंगा
लैलूंगा: ग्राम पंचायत लिबरा से गांव के बेटे नीरज पटेल जी सब इंस्पेक्टर में हुऐ चयानित हुए है। आपको बता दूं कि शिक्षा दीक्षा में इन्होने बचपन से बाहर में पढ़ाई कर कुछ बनने एवं कुछ कर दिखाने का प्रयास रहा सभी शालाओं के सर गुरुजनों की मार्गदर्शक से निरंतर लगे रहे और आज सफलता प्राप्त की। जिससे अपने क्षेत्र में चार चांद लगे हैं,मैं आपको बताना चाहता हूं की एक गांव से कृषक का बेटा एस.आई.की पढ़ाई कर अपनी हार ना मानते हुए निरंतर लक्ष्य प्राप्ति हेतु जुटा रहा, अपने माता-पिता श्री जीवन पटेल एवं माता श्रीमती तारा देवी पटेल बड़े भाई मुकेश पटेल और उनके सुख-दुख के साथी भागीरथी पटेल व उनके समस्त मित्रगण का भी विशेष योगदान रहा। अपने माता-पिता का सपना साकार कर इसके के बाद में उनके आर्थिक स्थिति को सामना करते हुए उनके पुत्र नीरज ने अपने उम्मीदें नही छोड़ी व रात दिन एक कर के उनके माता-पिता की सपना पूरा करने में प्रयासरत रहे। इन सब मुश्किलों, दिक्कतों से जूझते हुए विपरीत परिस्थितियों का सामना करते रहे हार ना माना कहीं ना कहीं और इसी का फल है जो इनको आज लक्ष्य प्राप्ति हुई। दीपावली के दीप प्रज्ज्वलित करते हुए,दीपावली पर्व पर नीरज ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए जिस जोश जुनून से अपना सपना संजोया था ,आज वह सपना पूरा हो गया है। एवम अखिल भारतीय अघरिया समाज तथा क्षेत्र के समाज प्रमुखों ने भी ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभाशीष प्रदान किया।
विशेष संवाददाता छत्तीसगढ़ से संतोष कुमार चौहान के साथ कैमरा मैन संतोष भगत की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ