*अंदकुरी गॉङा समाज द्वारा आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के शिक्षक भर्ती प्रकृया को माननीय उच्च न्यायालय से रोक लगा दी*
*अंदकुरी गॉङा समाज द्वारा आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के शिक्षक भर्ती प्रकृया को माननीय उच्च न्यायालय से रोक लगा दी*
केशकाल | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में अंग्रेजी शिक्षा को बेहतर स्तर व प्रदेश के अंतिम विद्धार्थी को भी अंग्रेजी शिक्षा का फायदा पहुंचाने के लिए आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के नाम से एक नया शिक्षण संस्था का गठन कर कोंडागांव जिले अंतर्गत सभी विकास खंड एवं सभी आरक्षित वर्गों के लिए जिले मे 154 पदों पर शिक्षक, व्याख्याता ,प्रधान पाठक, व्यापम शिक्षक, ग्रंथपाल, कंप्यूटर शिक्षक ,सहायक शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक ,अंग्रेजी माध्यम गणित संकाय -01 विज्ञान संकाय -02 आदि पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन निकाला गया था किंतु सभी वर्गों को स्थान दिया गया पर जिले में निवासरत बहुसंख्यक अनुसूचित जाति वर्ग होने के बावजूद अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को एक भी पद नहीं दिया गया साथ ही शासकीय कालम से अनुसूचित जाति का नाम को भी स्थान नहीं दिया गया इस बात की भनक जैसे ही अंदकुरी गॉङा समाज के लोगों को मिली तो समाज यह बात जंगल की आग की तरह फैल गई, समाज के लोगों ने देरी ना करते हुए जिला शिक्षा विभाग कोण्डागांव जिला ,कलेक्टर कोण्डागांव के समक्ष बड़ी संख्या में पहुंच इस बात की जानकारी ली जानकारी लेने उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी से पता चला जिले के सभी विकास खंडों में समितियां बना बना कर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को अंजाम दिया गया जहां रोस्टर प्रक्रिया के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को एक भी पद प्राप्त नहीं हुआ अंदकुरी गांङा समाज के पदाधिकारियों ने तथा समाज के ग्रेजुएट बेरोजगार युवक-युवतियों ने एक साथ मिल इस भर्ती प्रक्रिया को हाई कोर्ट से स्टे लगवाने हेतु याचिका दायर की थी अनुसूचित जाति वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए दिनांक 10/0 8 /2021 दिन मंगलवार को स्टे दिया गया ,दिनांक 27/08/2021 को संबंधित शिक्षा विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन को आदेशित किया गया है स्टे लगने की खबर पाकर अंदकुरी गांङा समाज गदगद हो उठा और माननीय उच्च न्यायालय को इस जनहितकारी निर्णय लेने का स्वागत करते हुए समूचे समाज के लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में उपस्थित समाज के सदस्य चरण सिंह गंधर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, नवल मरकाम प्रदेश कोषाध्यक्ष ,मंगू मरकाम जिला अध्यक्ष ,रूपेंद्र कोर्राम प्रदेश युवा कार्यकर्ता ,नंदलाल कोर्राम ब्लॉक उपाध्यक्ष फरसगांव, सुंदर मरकाम, संजय नाग, दिनेश नाग, कृष्णा मरकाम ,धर्मेंद्र मरकाम, राकेश कुलदीप अनिल को राम राजेश कोर्राम ,शंकर कुलदीप ,करण कोर्राम ,नीलेश मरकाम ,आदि उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ