सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जनशिकायतों का गंभीरतापूर्ण निस्तारण करायें अधिकारी: डीए सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पाली तहसील में डीएम, एसपी ने सुनी जनशिकायतें

ललितपुर। आज सोमवार को तहसील पाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक ने फरियादियों की शिकायतों को सुना और मौके पर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से निस्तारण भी कराया। 
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुसार गरीबों व असहायों को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है, इसलिए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। 
उन्होंने फरियादियों की शिकातयों को सुनकर उनका निस्तारण कराया। इस दौरान उन्होंने एक एक फरियादी को अपने समक्ष बुलाकर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का प्रत्येक दशा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए, उन्होंने इसके लिए उपस्थित अधिकारियों को भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनशिकातयतों के निस्तारण में कसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
 आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में निम्न शिकायतें प्राप्त हुईं
तहसील ललितपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 08, विद्युत के 03 तथा अन्य विभागों के 04 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 04 का मौके पर निस्तारण कराया गया।
तहसील पाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 36 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 20, पुलिस के 06, चकबंदी के 04, विद्युत विभाग के 04 तथा विकास विभाग के 02 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 04 का मौके पर निस्तारण कराया गया। 
 तहसील तालबेहट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 27 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 13, पुलिस के 07, पूर्ति का 01, विद्युत का 01, विकास का 01 तथा अन्य विभागों के 04 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 05 का मौके पर निस्तारण कराया गया। 
 तहसील मड़ावरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 21 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 12, विकास के 02, पुलिस के 06, पूर्ति का 01 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 01 का मौके पर निस्तारण कराया गया।
तहसील महरौनी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 68 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 32, पुलिस विभाग के 07, पूर्ति के 08, विद्युत के 02, चकबंदी के 13, नगर पंचायत का 01 तथा अन्य 05 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 09 का मौके पर निस्तारण कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, डीएफओ गौतम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 इम्तियाज अहमद, उप जिलाधिकारी पाली सानिया एजाज सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीगण मौजूद रहे।चरन सिंह सहायक राज्य प्रभारी उत्तर प्रदेश एवं मनीषा विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी सेवा सहकारी समिति नवापारा बेहरचुआ फड़ प्रभारी के द्वारा किसान के साथ किया गया धोखाधड़ी

आदिवासी सेवा सहकारी समिति नवापारा बेहरचुआ फड़ प्रभारी के द्वारा किसान के साथ किया गया धोखाधड़ी साइंस वाणी न्यूज करतला कोरबा किसान होरी लाल पिता महेंद्र राम द्वारा उप पंजीयक सहकारिता विभाग को शिकायत किया गया था कि सन2022 में विजय कुमार पटेल द्वारा खाते में धान विक्रय करने के लिए खाता खुलवाने के लिए बताया गया और किसान को बरपाली बैंक ले जाकर खाता खुलवाया गया और पास बुक व चेक बुक को विजय कुमार पटेल खुद रख लिया और चेक बुक में हस्ताक्षर करा लिया गया और धान विक्रय के समय मंडी बेहरचुआ आने को कहा गया लेकिन आज दो वर्ष तक न किसान को मंडी बुलाया गया न पैसा दिया गया किसान को जानकारी मिला कि उसके खाते से दो वर्ष तक धान विक्रय किया जा रहा है किसान होरी लाल के द्वारा विजय कुमार पटेल से अपना पास बुक व चेक बुक मांगने पर मना कर दिया गया उप पंजीयक के द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं किया किसान के साथ ये अन्याय है करतला संवाददाता इदरीश हुसैन

छत्तीसगढ़ को लूटने आए, बिहारी छत्रपति ।कृषि विभाग का बाबू निकला, करोड़पति ।। छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विभाग सरगुजा, अंबिकापुर का संज्ञान में आया एक गंभीर मामला। भ्रष्टाचार में जुटा था कृषि संभागीय अधिकारी

जया अग्रवाल विशेष संवाददाता छत्तीसगढ़ l मध्य प्रदेश l अंबिकापुर l दिनांक 30.10.24--- अमला ।।   प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार प्रदेशी प्रेमनाथ सिंह को वर्ष 2007-08 में संयुक्त संचालक कृषि संभाग सरगुजा अंबिकापुर के द्वारा कार्यालय में चपरासी के पद पर, अपने ही कार्यालय में नियुक्त किया गया था। दिनांक 31.7.13 को चपरासी से सहायक ग्रेड 3 लिपिक के पद पर पदोन्नति हेतु 10 चपरासियों की चयनित सूची में 11 नंबर पर एकमात्र प्रतीक्षा सूची में प्रेमनाथ सिंह का नाम था। भ्रष्टाचार उपरांत 1 से 10 चयनित चपरासियों के आदेश जारी नहीं किए गए थे। केवल एकमात्र आदेश क्रमांक 1387 दिनांक 31.7.13 सलंग्न पत्र के द्वारा प्रेमनाथ सिंह को सहायक ग्रेड - 3 के पद पर सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी सूरजपुर जिला सूरजपुर में पदस्थ किया गया था, किंतु कुछ समय बाद ही उसे संभागीय कृषि कार्यालय अंबिकापुर में वापस रख लिया गया था। यह अज्ञात है कि उसे संलग्नीकारण या स्थानांतरण की किस विधि से संभागीय कार्यालय में वापस रखा गया था। ज्ञात जानकारी के अनुसार चपरासी पद से ही संभागीय कार्यालय में रहने के कारण बाबू बनन

श्री लक्ष्मी साहित्य महोत्सव पी.आई.यू. ट्रस्ट के तत्वावधान में संपन्न

      भारत विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक सुसभ्यता परंपरा को समेटे हुए श्री लक्ष्मी साहित्य महोत्सव में भव्य कवि सम्मेलन समारोह दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम पी.आई.यू. ट्रस्ट गिरिडीह के तत्वावधान में आयोजित किया गया। प्रारंभ में दीप प्रज्वलित कर एवं मांँ शारदे की वंदना से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत डॉ. राम रतन श्रीवास 'राधे राधे' (भारतोदय लेखक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), अति विशिष्ट अतिथि तरूण राय कागा (पूर्व एम एल ए राजस्थान), विशिष्ट अतिथि रवि घायल (टोरंटो के प्रभारी उपाध्यक्ष) कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. सुरेश सिंह शौर्य "प्रियदर्शी"उपस्थित रहे । यह कार्यक्रम आभासी पटल के माध्यम से आयोजित किया गया । कार्यक्रम का संचालन निवेदिता वर्मा "मेघा" द्वारा बेहतरीन अंदाज से मंत्र मुग्ध कर शमां बांधे रखा। अति विशिष्ट अतिथि तरूण राय कागा इस महोत्सव के आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया।          कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत डॉ. 'राधे राधे' ने इस महोत्सव के उद्देश्य को संक्षिप्त रूप से बताते हुए कहते हैं कि मांँ श्री