सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक - सीएम साय

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

रायपुर - मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुये। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा छत्तीसगढ़ का अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर , परंपराओं और मूल्यों का संवाहक है। मुख्यमंत्री ने लोकसंस्कृति पर केंद्रित डुमन लाल ध्रुव की किताब ‘‘लोक जीवन के बदलते संदर्भ‘‘ और छत्तीसगढ़ी कहानियों के संग्रह ‘‘मन के पाखी‘‘ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनायें देते हुये कहा कि जनजाति समाज के विकास और उत्थान के लिये राज्य शासन के प्रयासों के साथ-साथ आप सभी की सहभागिता और समर्पण महत्वपूर्ण है। जनजातीय समाज के कल्याण के लिए यह स्वर्णिम समय है। राज्य और केन्द्र सरकार ने जनजातीय समाज के उत्थान को अपनी सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जनजातीय समाज के उत्थान के लिये जो योजनायें , नीतियां और कार्यक्रम बनाये हैं , उन्हें सफ़ल करने का दायित्व आपका भी है। हम सभी का सौभाग्य है कि हमें यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मजबूत नेतृत्व मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं एक बात आपसे विशेष रूप से कहना चाहता हूं कि हमारी-आपकी प्राथमिकता भले ही जनजातीय समाज है , लेकिन हम और आप प्रदेश के सभी नागरिकों के विकास के लिये जिम्मेदार हैं। सबका साथ , सबका विकास , सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारा ध्येय होना चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का यह शपथ समारोह यह बताता है कि आप सभी एकजुट होकर प्रदेश को एक नई दिशा देने के लिये तैयार हैं। प्रदेश के और खासकर जनजातीय समुदायों के विकास के लिये सरकार के प्रयासों के साथ-साथ आप जैसे कर्मठ सेवकों का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। शिक्षा , स्वास्थ्य , रोजगार और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में आपका कार्य समाज को प्रेरणा देता है। मुझे विश्वास है कि आपकी सेवाओं के माध्यम से हमारे प्रदेश का हर कोना विकास और समृद्धि की ओर अग्रसर होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इस मंच से यह कहना चाहता हूँ कि हमारी सरकार आपकी हर सकारात्मक पहल में आपका साथ देगी। हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को एक सशक्त , आत्मनिर्भर और समावेशी प्रदेश बनायेंगे। आशा करता हूँ कि आपके प्रयास प्रदेश के हर नागरिक के जीवन में सकारात्मक बदलाव लायेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांताध्यक्ष आर. एन. ध्रुव ने अपने सम्बोधन में समाज की विभिन्न मांगों से अतिथियों को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर विचार कर उचित निर्णय का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह , पूर्व संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी , समाज के पूर्व प्रांताध्यक्ष सरजियस मिंज , प्रांताध्यक्ष आर. एन. ध्रुव , आर ठाकुर , बी. एल. ध्रुव सहित छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

JSW पूर्व मोनेट कंपनी नाहरपाली जिला रायगढ़ द्वारा 11 सूत्रीय मांग तत्काल पूर्ण नहीं करने पर दिनांक 29 नवम्बर 2024 से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन काम रोको चक्का जाम हड़ताल किया जाएगा

JSW पूर्व मोनेट कंपनी नाहरपाली जिला रायगढ़ द्वारा 11 सूत्रीय मांग तत्काल पूर्ण नहीं करने पर दिनांक 29 नवम्बर 2024 से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन काम रोको चक्का जाम हड़ताल किया जाएगा जन भावना विरोधी मोनेट इस्पात लिमिटेड नाहरपाली होने का परिणाम भुगते हुए अपने कंपनी को JSW के हाथों बेचकर भाग गया अब JSW कंपनी नाहरपाली भी उसी राह पर चल रहा है प्रदूषण फैलाने जन विरोधी कार्य करने मजदूर विरोधी मनमानी रवैया स्थानीय लोगों की अपेक्षा भू अर्जन से प्रभावित लोगों को रोजगार नहीं देना स्थानीय लोगों के बदले बाहरी ठेकेदारों को प्राथमिकता देना CSR मत का क्षेत्रीय गांव के विकास के खर्च न करना स्थानीय लोगों को काम न देना रोजगार से निकलना सन 2005 से अधिग्रहित भूमि का कुल लोगों को आज तक मुआवजा नहीं देना कामगारों को स्थानीय स्थाई नहीं करना निकाले गए कामगारों को वापस नहीं लेना कंपनी अंदर कार्य स्थलों तक बस सुविधा न देना आवा गमन रास्ता को हड़प लेना धारा 170 का उल्लंघन ज्वलंत मुद्दे के तहत क्षेत्र JSW कंपनी नाहरपाली के विरुद्ध आकर्षित होकर अपने 11 सूत्रीय मांग पूरा करने दिनांक 29/11/2024 से JSW कंपन

प्रेम प्रसंग के चलते ट्रिपल मर्डर करने का आरोपी गिरफ्तार

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट  बलरामपुर - प्रेम प्रसंग के चलते मां - बेटी और बेटे तीनों की हत्या करने के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक आरोपी के भाई का एक नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध था , जिसके कारण वो घर पर पैसे नहीं भेजता था। इससे नाराज होकर बड़े भाई ने तीनों की हत्या कर दी।                                                                       इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली बलरामपुर में गत दिवस 15 नवम्बर को प्रातः सवा सात बजे थाना में उपस्थित होकर सूचक पारसनाथ पिता बेदी राम निवासी महाराजगंज ने सूचना दिया कि उसके ग्राम दहेजवार (कंचनपुर) में स्थित धान खेत में मानव कंकाल हड्डी व खोपड़ी पड़ा हुआ दिख रहा है। सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुये एफ.एस.एल व जिला बलरामपुर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची। टीम के द्वारा घटना स्थल से तीन मानव ककाल का हड्डी , खोपड़ी , कपड़ा , पायल आदि जप्त किया गया। पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना व सरहदी जिलों में दर्ज गुमशुदगी मामलों की जानकारी ली गई

मितानिन दिवस: ग्राम पंचायत लिबरा, विकासखंड लैलूंगा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

रिपोर्टर - संतोष कुमार चौहान  साइंस वाड़ी न्यूज लैलूंगा  प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 23/11/24 दिन शनिवार को  विकासखंड लैलूंगा के ग्राम पंचायत लिबरा में मितानिन दिवस बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के मितानिनों की महत्वपूर्ण भूमिका और उनके अद्वितीय योगदान को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक मंगलाचरण से हुई, जिसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में [अतिथि का नाम, यदि ज्ञात हो, यहां जोड़ें] ने अपने उद्बोधन में मितानिनों को स्वास्थ्य क्षेत्र में "ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़" बताया। उन्होंने कहा कि मितानिनों के समर्पण और निस्वार्थ सेवा के कारण ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच संभव हो पाई है। मुख्य आकर्षण सम्मान समारोह: ग्राम की सभी मितानिनों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। प्रेरणादायक भाषण: इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने मितानिनों की भूमिका और उनके अधिकारों पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक कार्य