अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलरामपुर - प्रेम प्रसंग के चलते मां - बेटी और बेटे तीनों की हत्या करने के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक आरोपी के भाई का एक नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध था , जिसके कारण वो घर पर पैसे नहीं भेजता था। इससे नाराज होकर बड़े भाई ने तीनों की हत्या कर दी।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली बलरामपुर में गत दिवस 15 नवम्बर को प्रातः सवा सात बजे थाना में उपस्थित होकर सूचक पारसनाथ पिता बेदी राम निवासी महाराजगंज ने सूचना दिया कि उसके ग्राम दहेजवार (कंचनपुर) में स्थित धान खेत में मानव कंकाल हड्डी व खोपड़ी पड़ा हुआ दिख रहा है। सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुये एफ.एस.एल व जिला बलरामपुर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची। टीम के द्वारा घटना स्थल से तीन मानव ककाल का हड्डी , खोपड़ी , कपड़ा , पायल आदि जप्त किया गया। पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना व सरहदी जिलों में दर्ज गुमशुदगी मामलों की जानकारी ली गईं। जिस पर थाना कुसमी जिला बलरामपुर के गुम इंसान क्रमांक 08/2024 में तीन लोग श्रीमती कौशल्या पति सूरजदेव ठाकुर उम्र 35 वर्ष , मुक्तावती पिता सूरजदेव ठाकुर उम्र 17 वर्ष और मिन्दू ठाकुर पिता सूरजदेव टाकुर उम्र 05 वर्ष सभी निवासी वार्ड क्र. 01 कुसमी विगत माह 26 सितम्बर को अपने घर से कुसमी बाजार जाना बताकर निकले थे , जो वापस घर नहीं आने पर सूचक सूरजदेव ठाकुर के द्वारा 05 अक्टूबर को थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई गईं है। पुलिस द्वारा उक्त गुम इंसान के तथ्यों का बारिकी से विश्लेषण कर गुम इंसान के परिजनों को सूचित किया गया। गुम इंसान के परिजनों से घटनास्थल से जप्त कपड़ेव वस्तुओं की पहचान कराई गई , जिसमें परिजन सूरजदेव ठाकुर के द्वारा ,श्रीमती कौशल्या , मुक्तावती और मिन्टू ठाकुर सभी निवासी वाडं क्र. 01 कुसमी के रूप में प्रारंभिक पहचान की गई। घटनास्थल से जप्त कंकाल , खोपड़ी व हड्डियों का डॉक्टरों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। पी.एम. उपरान्त डॉक्टरों के द्वारा हत्या होना बताया गया है , जिस पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। परिजनों से पूछताछ करने पर बताया गया कि उनके घर मोख्तार अंसारी पिता सत्तार अंसारी उम्र 38 वर्ष निवासी परसवार थाना भण्डरिया जिला गढ़वा (झारखण्ड) व उसके भाई का आना जाना रहता था। मोख्तार झाड़फूक का काम करता था। विवेचना के क्रम में मोख्तार अंसारी को झारखण्ड राज्य से संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि उसके भाई का मृतक लड़की के साथ प्रेम संबंध था और उसका भाई पूरा पैसा उन पर खर्च करता था जो उसे पसंद नहीं था। इस कारण से हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर उसका पुलिस रिमांड लिया गया। मामले में आरोपी से पूछताछ कर तथ्यों का खुलासा होना शेष है , मामला विवेचना में है।
टिप्पणियाँ