JSW पूर्व मोनेट कंपनी नाहरपाली जिला रायगढ़ द्वारा 11 सूत्रीय मांग तत्काल पूर्ण नहीं करने पर दिनांक 29 नवम्बर 2024 से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन काम रोको चक्का जाम हड़ताल किया जाएगा
JSW पूर्व मोनेट कंपनी नाहरपाली जिला रायगढ़ द्वारा 11 सूत्रीय मांग तत्काल पूर्ण नहीं करने पर दिनांक 29 नवम्बर 2024 से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन काम रोको चक्का जाम हड़ताल किया जाएगा जन भावना विरोधी मोनेट इस्पात लिमिटेड नाहरपाली होने का परिणाम भुगते हुए अपने कंपनी को JSW के हाथों बेचकर भाग गया अब JSW कंपनी नाहरपाली भी उसी राह पर चल रहा है प्रदूषण फैलाने जन विरोधी कार्य करने मजदूर विरोधी मनमानी रवैया स्थानीय लोगों की अपेक्षा भू अर्जन से प्रभावित लोगों को रोजगार नहीं देना स्थानीय लोगों के बदले बाहरी ठेकेदारों को प्राथमिकता देना CSR मत का क्षेत्रीय गांव के विकास के खर्च न करना स्थानीय लोगों को काम न देना रोजगार से निकलना सन 2005 से अधिग्रहित भूमि का कुल लोगों को आज तक मुआवजा नहीं देना कामगारों को स्थानीय स्थाई नहीं करना निकाले गए कामगारों को वापस नहीं लेना कंपनी अंदर कार्य स्थलों तक बस सुविधा न देना आवा गमन रास्ता को हड़प लेना धारा 170 का उल्लंघन ज्वलंत मुद्दे के तहत क्षेत्र JSW कंपनी नाहरपाली के विरुद्ध आकर्षित होकर अपने 11 सूत्रीय मांग पूरा करने दिनांक 29/11/2024 से JSW कंपनी गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन काम रोको चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा (1) भू अर्जन से प्रभावित लैंड लूजरो को कंपनी में स्थाई करने व रिटायर के बाद उत्तराधिकारी की नौकरी मिलने बाबत यह जJSW पूर्व मोनेट कंपनी नाहरपाली के लिए भू अर्जन एवं खरीदी बिक्री से प्रभावित व्यक्तियों को स्थाई नौकरी दीजिए एवं उनके रिटायरमेंट पर उनके उत्तराधिकारी को उनके स्थान पर नौकरी दी जाए क्योंकि भूमि पीढ़ी दर पीढ़ी की सीना का पालन करता है इसलिए थोड़ा दर पीढ़ी JSW कंपनी नौकरी देने इस संबंध में जिलाधीश महोदय को आदेश क्रमांक एक है एवं जिला व्यापार उद्योग विभाग रायगढ़ को पत्र संख्या क्रमांक 2 है (2)JSW पूर्व मॉनिटर कंपनी द्वारा क्षेत्र के गोदनामा गांव के विकास बाबत (A) यह की पूर्व मिनट कंपनी ने आसपास के नौगांव का गोदनामा लिया है गांव के कन्या विवाह में कंपनी द्वारा 11000 रुपए दी जाती थी उसे पुनः चालू रखकर प्रत्येक कन्या विवाह में JSWकंपनी द्वारा ₹21000 दी जाए(B) यह कि उक्त गोदनामा गांव मे पूर्व की भांति प्रति सप्ताह गांव में जाकर कंपनी द्वारा डॉक्टर के माध्यम से स्वास्थ्य प्रशिक्षण कर दवा वितरण की जावे (C) यह है कि CSR मत का उपयोग भू अर्जन से प्रभावित गांव का गोदनामा गांव मैं की जावे एवं कंपनी के धूल डास्ट धुआँ से शरीर में कपड़ों सफाई हेतु साबुन दिया जाए
खरसिया ब्लॉक नहरपाली से जिला रायगढ़ से किशोर कुमार चौहान कि रिपोर्ट
टिप्पणियाँ