साइंस वाणी न्यूज़ प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भलवाही टिकरा बजरमुंडा थाना तमनार जिला रायगढ़ के समस्त ग्रामवासीयों की भूमि को सीएसीपडीसीएल कंपनी के द्वारा अरिजीत किया गया है जिस समय कंपनी ने आकर समस्त गांव वासियों के समक्ष चर्चा किया उसे वक्त कंपनी के द्वारा कहा गया था कि पुनर्वास के रकम के साथ-साथ प्रत्येक घर के एक व्यक्ति को नौकरी दिया जाएगा या नौकरी के बदले ₹500000 रकम दिया जाएगा लेकिन आज तक हम ग्राम वासियों को नौकरी नहीं मिला है और ना ही नौकरी के बदले ₹500000 रकम मिला है उक्त कंपनी द्वारा पिछले 2 साल से छल कपट का शिकार हो रहे हैं हम ग्राम वासियों का कहना है कि हमें सही न्याय मिले
साइंस वाणी न्यूज़ सह ब्लॉक तमनार संवाददाता सेत कुमार प्रजा की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ