सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

डी डी नगर बुद्ध विहार में वन्दना कर ध्यान साधना की गई

 
चलो बुद्ध विहार की ओर योजना के अन्तर्गत रविवार दिनांक 15 दिसम्बर 2024 को प्रातः काल में अम्बेडकर बुद्ध विहार अग्रोहा कालोनी डी डी नगर रायपुर छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम तथागत भगवान बुद्ध एवं बोधिसत्व डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष धूप दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया है। त्रिशरण पंचशील बुद्ध वन्दना कर आना पान सती ध्यान साधना की गई है। बुद्ध और उनका धम्म ग्रन्थ से, युद्ध गलत है, युद्ध मानव विकास में बाधक है, पाठ का वाचन किया गया है , बच्चों के द्वारा गीत एवं डांस प्रस्तुत किया गया है, कु संध्या सोनवानी का जन्म दिन मनाया गया इस अवसर पर सभी बच्चों को टॉफी एवं बिस्किट का वितरण किया गया है। आज की उपस्तिथि में, आयु अनिल कुमार टेंभेकर, सी डी खोबरागड़े, डॉक्टर आर के सुखदेवे, सुरेन्द्र कुमार कोल्हेकर, भारती टेंभेकर, वीणा रायकर, मोतीमाला कोल्हेकर, जयश्री खोबरागड़े, दीनदयाल रायकर, आयु नंदू नेटके, आयु जगदीश भीमटे, सुशीला भीमटे, ओ डी तिरपुड़े, निलेश कांबले, वीणा राऊत, आभरदिता बोरकर, अनित्य दीपक बोरकर, दीपक कुमार बोरकर, एडवोकेट ज्ञानेश्वर बावन गड़े, डॉक्टर कमल किशोर सहारे, आयु सी ए वाहने, प्रेमचन्द सरोज, अंजली मनहरे, और भी बच्चों एवं सदस्यों की उपस्तिथि में, धम्म पालन गाथा कर कार्यक्रम को अन्तिम रूप दिया गया है। उपरोक्त जानकारी प्रेष विज्ञप्ति जारी करने, इंजी सी डी खोबरागड़े राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संस्कार विभाग भारतीय बौद्ध महा सभा रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा दी गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री हंस फ्यूल्स, मुड़ापारा, नारायणपुर में भव्य उद्घाटन!

रिपोर्टर - संतोष कुमार चौहान  कैमरा मैन - संतोष भगत साइंस वाणी न्यूज़ लैलूंगा  प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 12/12/24 दिन गुरुवार को विकास खण्ड लैलूंगा के ग्राम मुडापारा नारायणपुर में बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया श्री हंस फ्यूल्स पेट्रोल पंप का उद्घाटन समारोह । बड़े आपकी यात्रा को आसान और भरोसेमंद बनाने के लिए अब नारायणपुर में, श्री हंस फ्यूल्स पेट्रोल पंप।  उद्घाटनकर्ता: श्री हीरादेराम यादव (यादव समाज के भूतपूर्व अध्यक्ष)  पूजा-अर्चना एवं धार्मिक अनुष्ठान: पंडित दिनेश कुमार होता और अभय बैरागी द्वारा सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक श्री चक्रधर सिदार एवं उनके साथी उपस्थित रहे   आयोजनकर्ता: श्री राजेन्द्र यादव और श्री राजू यादव एवं उनके धर्म पत्नी के द्वारा पुजा अर्चना कर आरती किया गया।  कार्यक्रम की मुख्य झलकियां: सत्यनारायण कथा के साथ शुभारंभ। राहगीरों के लिए प्रसाद और स्वल्पाहार की विशेष व्यवस्था। धार्मिक और सामाजिक सहभागिता के साथ उत्साहपूर्ण माहौल।  श्री हंस फ्यूल्स की विशेषताएं:  100% श...

मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, इस दिन बंद रहेगी शराब दुकान,

मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, इस दिन बंद रहेगी शराब दुकान, साइंस वाणी न्यूज कोरबा, 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इसे लेकर कलेक्टर अजीत कुमार द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिले की संचालित सभी सरकारी शराब दुकान 18 दिसंबर को बंद रहेगी। इस दिन अवैध शराब की बिक्री न हो, इसे लेकर आबकारी विभाग सक्रिय रहेगा। ऐसे मामले में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम भलवाही टीकरा बजरमुडा के ग्राम वासियों द्वारा अनुविभागी अधिकारी घरघोड़ा को सौपा गया ज्ञापन

साइंस वाणी न्यूज़ प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भलवाही टिकरा बजरमुंडा थाना तमनार जिला रायगढ़ के समस्त ग्रामवासीयों की भूमि को सीएसीपडीसीएल कंपनी के द्वारा अरिजीत किया गया है जिस समय कंपनी ने आकर समस्त गांव वासियों के समक्ष चर्चा किया उसे वक्त कंपनी के द्वारा कहा गया था कि पुनर्वास के रकम के साथ-साथ प्रत्येक घर के एक व्यक्ति को नौकरी दिया जाएगा या नौकरी के बदले ₹500000 रकम दिया जाएगा लेकिन आज तक हम ग्राम वासियों को नौकरी नहीं मिला है और ना ही नौकरी के बदले ₹500000 रकम मिला है उक्त कंपनी द्वारा पिछले 2 साल से छल कपट का शिकार हो रहे हैं हम ग्राम वासियों का कहना है कि हमें सही न्याय मिले  साइंस वाणी न्यूज़ सह ब्लॉक तमनार संवाददाता सेत कुमार प्रजा की रिपोर्ट