सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया में दौड़ लगा रहे अभ्यर्थी की मौत,

वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया में दौड़ लगा रहे अभ्यर्थी की मौत,

साइंस वाणी न्यूज कोरबा। वन विभाग द्वारा बिलासपुर सर्कल के अंतर्गत आने वाले तीन वन मंडलों के 120 वनरक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया इंदिरा स्टेडियम में जारी है। शनिवार की सुबह भर्ती प्रक्रिया के दौरान एक अभ्यर्थी की 200 मीटर की दौड़ पूरी करने के बाद अचानक तबियत बिगड़ गई। इस दौरान कुछ देर बाद ही वह नीचे गिर गया और वहां मौजूद मेडिकल की टीम द्वारा फर्स्ट एड देने के बाद उसे मेडिकल अस्पताल भेजा गया। जहां पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। वन विभाग ने इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है, जहां उनके आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया संपन्न होगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंदिरा स्टेडियम में 4 दिसंबर से वनरक्षक की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। जहां इस कड़ी में शनिवार की सुबह 6 से 8 बजे की पाली में वन विभाग द्वारा भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिसमें पड़ोसी जिला जांजगीर चांपा के बलौदा थाना के ग्राम बना निवासी सुख सिंह 26 वर्ष भी पहुंचा था। जहां उसके द्वारा 200 मीटर की दौड़ लगाई गई थी। दौड़ लगाने के बाद अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई और वह नीचे बैठ गया। जैसे ही मेडिकल टीम को इसकी सूचना मिली मेडिकल की टीम मौके पर पहुंची और उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। फिर उसे मौजूद चिकित्सकों की टीम ने मेडिकल अस्पताल भेज दिया। वन विभाग की टीम द्वारा तत्काल सुख सिंह को उपचार के लिए मेडिकल हॉस्पिटल लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने सुख सिंह को मृत घोषित कर दिया। सुख सिंह की मौत कैसे और किन परिस्थिति में हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वन विभाग ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। आगे चिकित्सकों के टीम द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक के कारण का खुलासा हो पाएगा। अब तक भर्ती प्रक्रिया में 7000 से अधिक अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा में शामिल हो चुके हैं, भर्ती प्रक्रिया मौज 2 दिन ही और शेष बची हुई है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री हंस फ्यूल्स, मुड़ापारा, नारायणपुर में भव्य उद्घाटन!

रिपोर्टर - संतोष कुमार चौहान  कैमरा मैन - संतोष भगत साइंस वाणी न्यूज़ लैलूंगा  प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 12/12/24 दिन गुरुवार को विकास खण्ड लैलूंगा के ग्राम मुडापारा नारायणपुर में बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया श्री हंस फ्यूल्स पेट्रोल पंप का उद्घाटन समारोह । बड़े आपकी यात्रा को आसान और भरोसेमंद बनाने के लिए अब नारायणपुर में, श्री हंस फ्यूल्स पेट्रोल पंप।  उद्घाटनकर्ता: श्री हीरादेराम यादव (यादव समाज के भूतपूर्व अध्यक्ष)  पूजा-अर्चना एवं धार्मिक अनुष्ठान: पंडित दिनेश कुमार होता और अभय बैरागी द्वारा सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक श्री चक्रधर सिदार एवं उनके साथी उपस्थित रहे   आयोजनकर्ता: श्री राजेन्द्र यादव और श्री राजू यादव एवं उनके धर्म पत्नी के द्वारा पुजा अर्चना कर आरती किया गया।  कार्यक्रम की मुख्य झलकियां: सत्यनारायण कथा के साथ शुभारंभ। राहगीरों के लिए प्रसाद और स्वल्पाहार की विशेष व्यवस्था। धार्मिक और सामाजिक सहभागिता के साथ उत्साहपूर्ण माहौल।  श्री हंस फ्यूल्स की विशेषताएं:  100% श...

ग्राम बैस्कीमुड़ा में सार्वजनिक लक्ष्मी पूजन समारोह का भव्य शुभारंभ

रिपोर्टर - संदीप कुमार चौहान  कैमरा मैन - संतोष भगत  प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 11/12/24 दिन बुधवार को  ग्राम बैस्कीमुड़ा (विकासखंड: लैलूंगा, जिला: रायगढ़) में 11वां सार्वजनिक लक्ष्मी पूजन समारोह का शुभारंभ भव्य तरीके से हुआ। इस पांच दिवसीय समारोह की शुरुआत 11 दिसंबर 2024 को कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कलश यात्रा का आयोजन परंपरागत रीति-रिवाजों और भक्तिमय माहौल के साथ हुआ। पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम: पूरे कार्यक्रम में धार्मिकता और सांस्कृतिक गतिविधियों का समावेश है। प्रतिदिन भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना, हवन, और आरती का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही कला प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। खेलकूद में उमड़ा उत्साह: समारोह के हिस्से के रूप में ओपन चैलेंज कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न टीमों ने भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन 12 दिसंबर को किया गया, और फाइनल मुकाबला 14 दिसंबर को आयोजित होगा। विजेताओं को नकद पुरस्...

मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, इस दिन बंद रहेगी शराब दुकान,

मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, इस दिन बंद रहेगी शराब दुकान, साइंस वाणी न्यूज कोरबा, 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इसे लेकर कलेक्टर अजीत कुमार द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिले की संचालित सभी सरकारी शराब दुकान 18 दिसंबर को बंद रहेगी। इस दिन अवैध शराब की बिक्री न हो, इसे लेकर आबकारी विभाग सक्रिय रहेगा। ऐसे मामले में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।