रिपोर्टर - संतोष कुमार चौहान
कैमरा मैन - संतोष भगत
साइंस वाणी न्यूज़ लैलूंगा
प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 12/12/24 दिन गुरुवार को विकास खण्ड लैलूंगा के ग्राम मुडापारा नारायणपुर में बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया श्री हंस फ्यूल्स पेट्रोल पंप का उद्घाटन समारोह ।
बड़े आपकी यात्रा को आसान और भरोसेमंद बनाने के लिए अब नारायणपुर में, श्री हंस फ्यूल्स पेट्रोल पंप।
उद्घाटनकर्ता:
श्री हीरादेराम यादव (यादव समाज के भूतपूर्व अध्यक्ष)
पूजा-अर्चना एवं धार्मिक अनुष्ठान:
पंडित दिनेश कुमार होता और अभय बैरागी द्वारा सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक श्री चक्रधर सिदार एवं उनके साथी उपस्थित रहे
आयोजनकर्ता:
श्री राजेन्द्र यादव और श्री राजू यादव एवं उनके धर्म पत्नी के द्वारा पुजा अर्चना कर आरती किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां:
सत्यनारायण कथा के साथ शुभारंभ।
राहगीरों के लिए प्रसाद और स्वल्पाहार की विशेष व्यवस्था।
धार्मिक और सामाजिक सहभागिता के साथ उत्साहपूर्ण माहौल।
श्री हंस फ्यूल्स की विशेषताएं:
100% शुद्ध ईंधन की गारंटी।
आधुनिक मशीनों से माप और गुणवत्ता सुनिश्चित।
ग्राहक सुविधा के लिए प्रशिक्षित स्टाफ।
स्वच्छता और सुरक्षित वातावरण
श्री हंस फ्यूल्स – आपके हर सफर का भरोसेमंद साथी।
अब मुडापारा नारायणपुर में ईंधन की शुद्धता और सेवा का अनुभव लें!
इस नये पेट्रोल पंप कि सुरवाती पर राहगीरों एवं ग्रामीणों में उत्साह का माहौल।
विशेष संवाददाता छत्तीसगढ़ से संतोष कुमार चौहान के साथ कैमरा मैन संतोष भगत की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ