सारंगढ़ बिलाईगढ़, 26 नवंबर 2024/ संविधान के जनक भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के तेलचित्र पर अतिथियों के द्वारा पूजा अर्चना कर, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम (सेजेस) स्कूल बरमकेला में सत्ताधारी दल के वरिष्ठ सदस्य जगन्नाथ पाणिग्राही, मनोहर पटेल, हेमसागर नायक, रामकुमार नायक, बाबूलाल पटेल, कमल चौहान, नरेश कुमार चौहान प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्र छात्राओं की उपस्थिति में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को भारत के संविधान के बारे में अनेक जानकारी दी गई कि 26 नवंबर 1949 को हमारे संविधान को अंगीकृत किया गया था। इस वर्ष भारत के संविधान को अंगीकार करने के 75 वर्ष पूर्ण हो गये हैं। जगन्नाथ पाणिग्राही द्वारा संविधान के प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया गया और संविधान के अनुसार आचरण करने की शपथ ली गई। कार्यक्रम में संविधान के प्रति बच्चों में जागरूकता पैदा करने, भारतीय संविधान के महत्व व मौलिक अधिकार और कर्तव्यों की भी जानकारी दी गई।
JSW पूर्व मोनेट कंपनी नाहरपाली जिला रायगढ़ द्वारा 11 सूत्रीय मांग तत्काल पूर्ण नहीं करने पर दिनांक 29 नवम्बर 2024 से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन काम रोको चक्का जाम हड़ताल किया जाएगा
JSW पूर्व मोनेट कंपनी नाहरपाली जिला रायगढ़ द्वारा 11 सूत्रीय मांग तत्काल पूर्ण नहीं करने पर दिनांक 29 नवम्बर 2024 से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन काम रोको चक्का जाम हड़ताल किया जाएगा जन भावना विरोधी मोनेट इस्पात लिमिटेड नाहरपाली होने का परिणाम भुगते हुए अपने कंपनी को JSW के हाथों बेचकर भाग गया अब JSW कंपनी नाहरपाली भी उसी राह पर चल रहा है प्रदूषण फैलाने जन विरोधी कार्य करने मजदूर विरोधी मनमानी रवैया स्थानीय लोगों की अपेक्षा भू अर्जन से प्रभावित लोगों को रोजगार नहीं देना स्थानीय लोगों के बदले बाहरी ठेकेदारों को प्राथमिकता देना CSR मत का क्षेत्रीय गांव के विकास के खर्च न करना स्थानीय लोगों को काम न देना रोजगार से निकलना सन 2005 से अधिग्रहित भूमि का कुल लोगों को आज तक मुआवजा नहीं देना कामगारों को स्थानीय स्थाई नहीं करना निकाले गए कामगारों को वापस नहीं लेना कंपनी अंदर कार्य स्थलों तक बस सुविधा न देना आवा गमन रास्ता को हड़प लेना धारा 170 का उल्लंघन ज्वलंत मुद्दे के तहत क्षेत्र JSW कंपनी नाहरपाली के विरुद्ध आकर्षित होकर अपने 11 सूत्रीय मांग पूरा करने दिनांक 29/11/2024 से JSW कंपन
टिप्पणियाँ