सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भटगांव के सेजेस स्कूल में मनाया गया संविधान दिवस

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 26 नवंबर 2024/ श्री प्रेम भुवन प्रताप सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सेजेस) भटगांव में संविधान दिवस के सुअवसर पर सभी स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने 'संविधान दिवस' मनाया। इस अवसर पर स्कूल के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश रघु सभी स्कूली बच्चों व शिक्षकों के साथ संविधान की उद्देशिका का पाठ और वाचन किया, जिसे सभी ने दोहराते हुए संविधान में निहित मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की, वहीं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश रघु ने कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान ही नहीं, विश्व के लोकतांत्रिक इतिहास का अद्वितीय दस्तावेज है। हमारे संविधान का प्रत्येक अनुच्छेद हर नागरिक के अधिकारों की गारंटी है और कर्त्तव्य का पवित्र स्मरण है। हमारा संविधान समानता के अधिकार और लोकतांत्रिक दृष्टिकोण के साथ प्रगति व समृद्धि का रास्ता दिखाता है।संविधान में निहित भावना को अंगीकार करके ही हम लोगों का कल्याण कर सकते हैं। इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सेजेस भटगांव के अध्यक्ष सुरेश रघु, सेजेस स्कूल के प्रभारी प्राचार्य गिरजा शंकर धिवर,स्काउट शिक्षक लक्ष्मण नामदेव, शिक्षिका गिरिजा केशरवानी, ज्योति नारंग, दीपमाला तिग्गा, सेवंती पटनायक, सरिता चौहान, शशिकला बघेल, सहायक ग्रेड 3 गंगा साहू, रेवती कंवर,शिक्षक अजय नारंग, गेंद राम जायसवाल, राकेश कुमार यादव, विजय कुमार खरे, देवराम निराला, सुरेश पटेल, खगेस्वर प्रसाद साहू, प्रधान पाठक तेज़ प्रकाश भारद्वाज, शिक्षक खगेश कुमार दुबे, कौशल कुमार भेड़िया एवं सैकड़ो की संख्या में अध्ययनरत छात्र छात्राएं मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

JSW पूर्व मोनेट कंपनी नाहरपाली जिला रायगढ़ द्वारा 11 सूत्रीय मांग तत्काल पूर्ण नहीं करने पर दिनांक 29 नवम्बर 2024 से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन काम रोको चक्का जाम हड़ताल किया जाएगा

JSW पूर्व मोनेट कंपनी नाहरपाली जिला रायगढ़ द्वारा 11 सूत्रीय मांग तत्काल पूर्ण नहीं करने पर दिनांक 29 नवम्बर 2024 से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन काम रोको चक्का जाम हड़ताल किया जाएगा जन भावना विरोधी मोनेट इस्पात लिमिटेड नाहरपाली होने का परिणाम भुगते हुए अपने कंपनी को JSW के हाथों बेचकर भाग गया अब JSW कंपनी नाहरपाली भी उसी राह पर चल रहा है प्रदूषण फैलाने जन विरोधी कार्य करने मजदूर विरोधी मनमानी रवैया स्थानीय लोगों की अपेक्षा भू अर्जन से प्रभावित लोगों को रोजगार नहीं देना स्थानीय लोगों के बदले बाहरी ठेकेदारों को प्राथमिकता देना CSR मत का क्षेत्रीय गांव के विकास के खर्च न करना स्थानीय लोगों को काम न देना रोजगार से निकलना सन 2005 से अधिग्रहित भूमि का कुल लोगों को आज तक मुआवजा नहीं देना कामगारों को स्थानीय स्थाई नहीं करना निकाले गए कामगारों को वापस नहीं लेना कंपनी अंदर कार्य स्थलों तक बस सुविधा न देना आवा गमन रास्ता को हड़प लेना धारा 170 का उल्लंघन ज्वलंत मुद्दे के तहत क्षेत्र JSW कंपनी नाहरपाली के विरुद्ध आकर्षित होकर अपने 11 सूत्रीय मांग पूरा करने दिनांक 29/11/2024 से JSW कंपन

प्रेम प्रसंग के चलते ट्रिपल मर्डर करने का आरोपी गिरफ्तार

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट  बलरामपुर - प्रेम प्रसंग के चलते मां - बेटी और बेटे तीनों की हत्या करने के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक आरोपी के भाई का एक नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध था , जिसके कारण वो घर पर पैसे नहीं भेजता था। इससे नाराज होकर बड़े भाई ने तीनों की हत्या कर दी।                                                                       इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली बलरामपुर में गत दिवस 15 नवम्बर को प्रातः सवा सात बजे थाना में उपस्थित होकर सूचक पारसनाथ पिता बेदी राम निवासी महाराजगंज ने सूचना दिया कि उसके ग्राम दहेजवार (कंचनपुर) में स्थित धान खेत में मानव कंकाल हड्डी व खोपड़ी पड़ा हुआ दिख रहा है। सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुये एफ.एस.एल व जिला बलरामपुर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची। टीम के द्वारा घटना स्थल से तीन मानव ककाल का हड्डी , खोपड़ी , कपड़ा , पायल आदि जप्त किया गया। पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना व सरहदी जिलों में दर्ज गुमशुदगी मामलों की जानकारी ली गई

मितानिन दिवस: ग्राम पंचायत लिबरा, विकासखंड लैलूंगा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

रिपोर्टर - संतोष कुमार चौहान  साइंस वाड़ी न्यूज लैलूंगा  प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 23/11/24 दिन शनिवार को  विकासखंड लैलूंगा के ग्राम पंचायत लिबरा में मितानिन दिवस बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के मितानिनों की महत्वपूर्ण भूमिका और उनके अद्वितीय योगदान को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक मंगलाचरण से हुई, जिसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में [अतिथि का नाम, यदि ज्ञात हो, यहां जोड़ें] ने अपने उद्बोधन में मितानिनों को स्वास्थ्य क्षेत्र में "ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़" बताया। उन्होंने कहा कि मितानिनों के समर्पण और निस्वार्थ सेवा के कारण ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच संभव हो पाई है। मुख्य आकर्षण सम्मान समारोह: ग्राम की सभी मितानिनों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। प्रेरणादायक भाषण: इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने मितानिनों की भूमिका और उनके अधिकारों पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक कार्य