सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम पचरी करमंदी में पुलिस की धाकड़ कार्रवाई: खेतों के बीच सजी जुआ की फड़ पर छापा, 18 जुआरी गिरफ्तार!




थाना शिवरीनारायण

जांजगीर-चाम्पा पुलिस

 बंशीलाल केवट 

 थाना प्रभारी शिवरीनारायण सागर पाठक और उनकी प्रशिक्षित टीम ने आज शाम गुरिल्ला स्टाइल ऑपरेशनमें खेतों के बीच चल रहे जुए के अड्डे को तहस-नहस कर दिया। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष सूचना के आधार पर अंजाम दी गई।  


जुआरी पेशेवर तरीके से खेतों के बीच अपनी फड़ सजा कर खेल रहे थे। इतना ही नहीं, पुलिस को चकमा देने के लिए गांव के चारों ओर अपने आदमी निगरानी पर लगा रखे थे। लेकिन यह साजिश पुलिस के अद्भुत समर्पण और कौशल के सामने टिक नहीं सकी। थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ अदृश्य तरीके से घेराबंदी की और मौके पर ताबड़तोड़ रेड मारी।  

 जुआ खेलने के इस गोरखधंधे में शामिल 18 जुआरी मौके पर ही धर दबोचे गए। पुलिस की अप्रत्याशित कार्रवाई के सामने सभी के होश उड़ गए।  


दो टैक्टर में भरकर लाया गया जप्त किये गये 15 नग मोटर सायकल। एक स्विफट कार क्रमांक CG 10 AW 4838 भी किया गया जप्त। कुल 10 नग मोबाईल फोन किया गया जप्त। कुल 09 बंण्डल 52 परी ताश (लांसर) कंपनी का ताश, एक ताल पतरी नीले रंग का, एक बोरी पानी पाउच कुल नगदी रकम 565000/- ( पांच लाख पैसठ हजार) रूपये, जुमला कीमती – नगदी एवं वाहन – 14,15,000/- (चौदह लाख पंद्रह हजार रूपयें।)


आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत की गई कार्यवाही।



नाम आरोपियान -


01. राजेश कुमार यादव उम्र 30 साल निवासी बंसुला थाना जैजैपुर जिला शक्ति

02. अनिरुद्ध निषाद उम्र 30 साल निवासी चंद्रपुर थाना चंद्रपुर जिला शक्ति

03. मदन साहू निवासी 29 साल निवासी छपोरा थाना मालखरौदा जिला शक्ति

04. दिनेश कुमार साहू उम्र 34 साल निवासी चाटीपाली थाना डभरा जिला शक्ति

05. ओम प्रकाश साहू निवासी 26 साल निवासी तेंदूदरहा थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़

06. महावीर साहू साहू उम्र 43 साल निवासी कैथा थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ

07. लालाराम श्रीवास उम्र 33 साल निवासी गिरसा थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़

08. गणेशाराम बघेल उम्र 42 साल निवासी गिरसा थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़

09. जितेंद्र कुर्रे उम्र 40 साल निवासी कोडाभाट थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा

10. मनोज मनहर उम्र 30 साल निवासी बेल्हा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा

11. शिवकुमार कश्यप उम्र 52 साल निवासी कोसला थाना पामगढ़

12. अनिल भारद्वाज उम्र 40 साल निवासी बंसुला थाना बिर्रा जिला जांजगीर चांपा

13. दिनेश मनहर उम्र 42 साल निवासी बंसुला थाना बिर्रा जिला जांजगीर चांपा

14. हरप्रसाद केवट उम्र 30 साल निवासी गिधौरी थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार

15. फिरंगी पटेल उम्र 35 साल निवासी सेमरा थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार

16. विकास खुंटे उम्र 43 साल निवासी बाकीमोंगरा थाना बाकीमोंगरा जिला कोरबा

17. सद्दाम सिंह जाटवर उम्र 32 साल निवासी सलौनीकला थाना भटगांव जिला सारंगढ बिलाईगढ

18. लीलाधर उम्र 44 साल निवासी थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा *पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (IPS)* के निर्देशन में जिले में जुआ/सट्टा खिलाने एवं खेलने वालो के विरूद्ध लगातार कठोर कार्यवाही करने के निर्देशन में आज दिनांक 03.01.25 को जरिए मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम पचरी करमंदी खार में कुछ लोग मय 52 पत्ती ताश से रूपयें पैसा से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहें है कि सूचना पर *अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री उमेश कश्यप एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा श्री यदुमणि सिदार* कुशल मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही किया गया जहां पुलिस को आते देख कुछ जुआडियान मौके से भाग गये तथा मौके पर ताश पत्ती से रूपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेलते उपरोक्त आरोपीगण को गिरफतार किया गया। आरोपियों के कब्जे एवं घटना स्थल से नगदी रकम 565000/रू, 01 नग कार, 15 नग मोटर सायकल, 10 नग मोबाईल, एक बोरी पानी पाउच, 09 बण्डल 52 पत्ती तास, एक नग नीले रंग ताल पतरी को गवाहो के समक्ष बरामद कर जप्त किया गया। आरोपियों का क़त्य अपराध धारा सदर छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।


 पुलिस द्वारा गैर कानूनी कार्यवाही/गतिविधि में लिप्त लोगो के विरूध निरंतर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु संकल्प बध है। यह कार्रवाई अपराधियों के लिए एक स्पष्ट संदेश है – चाहे कितनी भी चालाकी और साजिश क्यों न हो, पुलिस की नजरों से बच पाना नामुमकिन है।


 उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि प्रमोद महार, प्रआर शिवनंदन जलतारे, आरक्षक श्रीकांत सिंह, विकाश शर्मा, प्रवीण साहू, द्वारीका साहू, राजेश कौशिक, लीलाराम साहू, महेंद्र राज, रामकुमार कश्यप, तेरस साहू, सैनिक राधेश्याम कश्यप, थाना शिवरीनारायण की अहम भूमिका रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्कूल की छत पर खेलने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा ; 7वीं के छात्र कि करेंट कि चपेट में आने से मौत...

   *साइंस वाणी न्यूज़ रायगढ़ प्राप्त जानकारी के अनुसार:-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।* जिले के मरवाही थाना क्षेत्र के नरौर गांव में एक दुखद घटना घटी है, जहां विद्युत तार की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय छात्र की मृत्यु हो गई।  रविवार की छुट्टी के दिन, संतोष ओट्टी नामक यह छात्र, जो कक्षा 7वीं में पढ़ता था, पेड़ के सहारे स्कूल की छत पर चढ़कर खेल रहा था। खेलते समय वह बिजली तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसे गंभीर बिजली का झटका लगा और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  यह घटना बिजली सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को रेखांकित करती है, विशेषकर बच्चों के बीच, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके। हेमंत कुमार टंडन  जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ छत्तीसगढ़

डी डी नगर बुद्ध विहार में, शौर्य दिवस एवं सावित्री बाई फुले जयंती मनाई गई

  चलो बुद्ध विहार की ओर योजना के अन्तर्गत रविवार दिनांक 5 जनवरी 2025को प्रातः काल में, अम्बेडकर बुद्ध विहार अग्रोहा कालोनी डी डी नगर रायपुर छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम, तथागत भगवान बुद्ध, बोधिसत्व डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर, माता सावित्री बाई फुले, गुरु घासीदास बाबा, के प्रतिमा छाया चित्र के समक्ष धूप दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया है। त्रिशरण पंचशील बुद्ध वन्दना कर आना पान सती ध्यान साधना की गई है। बुद्ध और उनका धम्म ग्रन्थ से एक पाठ का वाचन किया गया है। वक्ताओं ने, शौर्य दिवस समारोह एक जनवरी 1818 भीमा कोरेगाँव स्तंभ की युद्ध की घटना जो कि अंग्रेजो की सेना में शामिल 500 महार सैनिकों ने अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए, पूना के पेशवा की 28000 सैनिकों की सेना को कत्लेआम कर विजय प्राप्ति के बाद अंग्रेज सरकार ने महार जाति को समाज में बराबरी का अधिकार देते हुए शिक्षा प्राप्त करने एवं महार बटालियन की स्थापना की गई है, जो महार सैनिक थे उनके नाम आज भी शौर्य स्तम्भ पर अंकित किए गए हैं, जाति व्यवस्था से परेशान समाज प्रतिवर्ष 31दिसम्बर से लेकर 1जनवरी तक पूना भीमा कोरेगाँव स...

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौके पर मौत, गुस्साई भीड़ ने ट्रकों में लगाई आग, गाड़ियों में तोड़ फोड़,

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौके पर मौत, गुस्साई भीड़ ने ट्रकों में लगाई आग, गाड़ियों में तोड़ फोड़,  साइंस वाणी न्यूज़ कोरबा, राताखार से दर्री जाने वाले बाय पास मार्ग में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मृत्यु, गुस्साई भीड़ ने ट्रकों में लगाई आग, आवागमन पूरी तरह बाधित,धटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जाम हो गए और तोड़ फोड़ करते हुए ट्रक में आग लगा दी। गुस्से में लोगों ने सड़क पर जाम लगा दी है। वही अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया । जानकारी के अनुसार जल रहे ट्रक में कोयला लोड है और ट्रक के केबिन अन्दर गैस सिलेंडर ड्राइवर के खाना बनाने के लिए रखा हुआ है, जो कभी भी ब्लास्ट हो सकता है लोगो की भीड़ को हटाने पुलिस को मशक्कत का समाना करना पड़ रहा है ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना की संभावना बन रही है, कोरबा जिले के विभिन्न थाना चौकी से  पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है,