प्रदेश स्तरीय सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन 5 जनवरी को सारंगढ़ में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे मन. श्रीमती कमलेश जांगड़े जांजगीर सांसद
जिला के ज्ञान स्थलीय बाबा गुरू घासीदास पुष्पवाटिका सारंगढ़ में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय आयोजन जिला के तत्वाधान में 05 जनवरी 2025 दिन रविवार समय 10:00 से शुभारंभ होगा छ.ग. गुरु घासीदास मिनिमाता सतनामी समाज समिति सारंगढ़ जिला के तत्वाधान में 05 जनवरी 2025 दिन स्थान – ज्ञान स्थलीय बाबा गुरू घासीदास पुष्पवाटिका सारंगढ़ कलेक्ट्रेट के पास में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय भव्य सतनामी समाज का विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है । अजय कोसले ने बताया कि समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों अपने परिजन के साथ सम्मेलन स्थल में पहुंचकर पंजीयन के पश्चात अपना परिचय देंगे अग्रिम पंजीयन सभी विकासखण्ड एवं जिला भी पंजीयन कार्यक्रम स्थल में किया जाएगा। सम्मेलन में विधवा विदुर परित्यकता व तलाकशुदा प्रतिभागी भी भाग ले सकते हैं। परिचय सम्मेलन से विवाह योग्य युवक युवतियों को एक मंच पर लाकर समय व खर्च की बचत करते हुए योग्य मनचाहा भावी जीवनसाथी चुनने तथा ताम झाम व फिजूल खर्ची से परे हटकर आदर्श विवाह को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के लोग लगे हुए हैं।जिसमें मुख्य रूप से प्रदेशध्यक्ष इजी.अजय कोसले, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल बंजारे प्रदेश सचिव,प्रिया भारद्वाज,प्रदेश महासचिव, जितेन्द्र भास्कर,प्रदेश कोषाध्यक्ष पुस्तिका निराला,प्रदेश मुख्य संरक्षक तेजराज जांगड़े,प्रदेश संरक्षक रमेश घृतलहरे(जिला पं.सदस्य बालोदबाजार, प्रदेश संरक्षक मीरा धरम जोल्हे,प्रदेश मीडिया प्रभारी भूपेंद्र लहरे, पिंगल बघेल,उज्जैन जाटवर,दुर्गा जोल्हे,जिलाध्यक्ष छोटेलाल जोल्हे,रामभरोस जांगड़े युवा प्रो. अध्यक्ष,गंगा जोल्हे जिला उपाध्यक्ष, विवाह प्रभारी नंराम सुमन,ब्लॉकध्यक्ष बिलाईगढ़ दीपमाला जांगड़े,चांदनी जांगड़े सारंगढ़,सीताराम जोल्हे कार्य, Adv. धनराज कोसरे अध्यक्ष राजनांदगांव,घासीराम मनहर कोरबा अध्यक्ष, मनीष बंजारे अध्यक्ष बलौदाबाज, शंकर लहरे मीडिया प्रभारी महासमुंद, कौशल नौरंग, लक्ष्मी मनहर, मानसी चतुर्वेदी रायपुर अध्यक्ष, राजेन्द्र कुर्रे मालखारोदा ब्लॉक अध्यक्ष, अहमद चेलक दुर्ग अध्यक्ष सारंगढ़ व सह संजोकर सतनामी विकास परिषद सारंगढ़ देव नारायण वर्मा अध्यक्ष, चांपा सारस्वत उपाध्यक्ष नंदराम सुमन उपाध्यक्ष, रमेश कोसले कोषाध्यक्ष,खगेश्वर रात्रे सचिव, शैल अजगल्ले सह-सचिव, राम कुमार कोसले सत्संग समिति अध्यक्ष ,
टिप्पणियाँ