सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बालको पुलिस ने काली मंदिर में हुई चोरी का किया खुलासाबालक सिक्योरिटी गार्ड के मदद से मंदिर में हुई चोरी का पता चला


बालको पुलिस ने काली मंदिर में हुई चोरी का किया खुलासाबालक सिक्योरिटी गार्ड के मदद से मंदिर में हुई चोरी का पता चला

आरोपी के कब्जे से मंदिर में हुए सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम 81279 रुपए मिले*

नाम आरोपी:01. संजीत कुमार गुप्ता पित्ता किशोरी लाल गुप्ता उम 32 वर्ष, निवासी नेहरूनगर झंडा चौक के पास थाना बालकोनगर जिला कोरबा (छ.ग.)

*विवरण:-* मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मनीष विश्वास थाना उपस्थित आकर एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बालको प्लांट में सुरक्षा विभाग में लीड एडमिन के पद पर पदस्थ हैं।  दिनांक 04.01.2025 को रात्रि में बालको क्षेत्र में पेट्रोलिंग ड्यूटी लगी थी। अस्सिटेंट मैनेजर बालको आवेश बुन्देला सर, पेट्रोलिंग सुपरवाईजर ओमप्रकाश केवर्त, सुरक्षाकर्मी सुनील सिंह भी थे। सभी दिनांक 04-05 जनवरी 2025 के दरम्यानी रात पेट्रोलिंग पर जी. एम. बंगला तरफ करीबन 02:20 बजे के आसपास पहुंचे थे तो उसी समय हमें एक मोटर सायकल में एक व्यक्ति घूमते दिखा। जिसके मोटर सायकल टंकी में एक सफेद प्लास्टिक बोरी में कुछ सामान रखा हुआ दिखा तथा पिट्ठू बैग में लादे हुए दिखा। जिसे रोक कर पूछताछ करने पर वह हड़बड़ा गया और बोरी का सामान दिखाने के लिए बोले जाने पर आना कानी करने लगा फिर बाद में उसने पूछताछ करने पर बताया कि वह काली मंदिर बालको में दिनांक 05.01.2025 के रात्रि लगभग 01:30 बजे काली मंदिर का ताला तोडकर मंदिर के दान पेटी का रकम नोट एवं सिक्का को एवं काली माता की मूर्ति को पहनाये हुए सोने, चांदी के आभूषण को चोरी कर मोटर सायकल से भाग रहा था तब उसे लेकर काली मंदिर बालको में जाकर देखे तो उस व्यक्ति की कहीं हुई बाते सही निकली। मंदिर के पीछे हिस्से का खिड़की का जाली काटा हुआ व मंदिर एवं दान पेटी का ताला टूटा हुआ मिला। दान पेटी में रकम नहीं होना एवं काली माता की मूर्ति के आभूषण नहीं होना दिखा तब हम उक्त व्यक्ति संजीत कुमार गुप्ता पिता किशोरी लाल गुप्ता उम 32 वर्ष, निवासी नेहरूनगर झंडा चौक के पास थाना बालकोनगर एवं उसकी मोटर सायकल आई स्मार्ट क्रमांक सीजी 12 ए. क्यू 9257 तथा उक्त व्यक्ति का पीठू बैग एवं एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी जिनमें चोरी का सामान रकम, सोने चांदी के आभूषण तथा खिड़की का जाली काटने एवं ताला तोडने का कटर, हथोडी, छेनी सामान होना बताया है। जो आरोपी संजीत कुमार गुप्ता को मय चुराये हुए सामान, मोटर सायकल व चोरी करने में इस्तेमाल किये गये औजार सहित थाना लाकर उचित कार्यवाही हेतु पेश किया। रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी से पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिसके द्वारा अपराध सदर घटित करना स्वीकार करते हुए चोरी किये रकम जिसमें नोट एवं सिक्के, सोने, चांदी के आभूषण थे तथा घटना में प्रयुक्त कटर, छेनी, हथौडी एवं मोटर सायकलल आई स्मार्ट क्र. CG 12 AQ 9257 को पेश किया जिसे नगदी रकम को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर निक अभिरक्षा में भेजा गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्कूल की छत पर खेलने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा ; 7वीं के छात्र कि करेंट कि चपेट में आने से मौत...

   *साइंस वाणी न्यूज़ रायगढ़ प्राप्त जानकारी के अनुसार:-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।* जिले के मरवाही थाना क्षेत्र के नरौर गांव में एक दुखद घटना घटी है, जहां विद्युत तार की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय छात्र की मृत्यु हो गई।  रविवार की छुट्टी के दिन, संतोष ओट्टी नामक यह छात्र, जो कक्षा 7वीं में पढ़ता था, पेड़ के सहारे स्कूल की छत पर चढ़कर खेल रहा था। खेलते समय वह बिजली तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसे गंभीर बिजली का झटका लगा और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  यह घटना बिजली सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को रेखांकित करती है, विशेषकर बच्चों के बीच, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके। हेमंत कुमार टंडन  जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ छत्तीसगढ़

खरसिया, 08 जनवरी। खरसिया थाना अंतर्गत जोबी चौकी क्षेत्र में एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

                                                                        खरसिया, 08 जनवरी। खरसिया थाना अंतर्गत जोबी चौकी क्षेत्र में एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही 112 की टीम और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतक की पहचान और अन्य जानकारी जुटाने का प्रयास जारी है।

डी डी नगर बुद्ध विहार में, शौर्य दिवस एवं सावित्री बाई फुले जयंती मनाई गई

  चलो बुद्ध विहार की ओर योजना के अन्तर्गत रविवार दिनांक 5 जनवरी 2025को प्रातः काल में, अम्बेडकर बुद्ध विहार अग्रोहा कालोनी डी डी नगर रायपुर छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम, तथागत भगवान बुद्ध, बोधिसत्व डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर, माता सावित्री बाई फुले, गुरु घासीदास बाबा, के प्रतिमा छाया चित्र के समक्ष धूप दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया है। त्रिशरण पंचशील बुद्ध वन्दना कर आना पान सती ध्यान साधना की गई है। बुद्ध और उनका धम्म ग्रन्थ से एक पाठ का वाचन किया गया है। वक्ताओं ने, शौर्य दिवस समारोह एक जनवरी 1818 भीमा कोरेगाँव स्तंभ की युद्ध की घटना जो कि अंग्रेजो की सेना में शामिल 500 महार सैनिकों ने अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए, पूना के पेशवा की 28000 सैनिकों की सेना को कत्लेआम कर विजय प्राप्ति के बाद अंग्रेज सरकार ने महार जाति को समाज में बराबरी का अधिकार देते हुए शिक्षा प्राप्त करने एवं महार बटालियन की स्थापना की गई है, जो महार सैनिक थे उनके नाम आज भी शौर्य स्तम्भ पर अंकित किए गए हैं, जाति व्यवस्था से परेशान समाज प्रतिवर्ष 31दिसम्बर से लेकर 1जनवरी तक पूना भीमा कोरेगाँव स...