सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

धान बेचने चाकू लेकर धान खरीदी केंद्र पहुंचा युवक, फड़ प्रभारी पर हमला,

धान बेचने चाकू लेकर धान खरीदी केंद्र पहुंचा युवक, फड़ प्रभारी पर हमला,

साइंस वाणी न्यूज कोरबा, करतला थानांतर्गत ग्राम केरवाद्वारी में धान उपार्जन केंद्र के फड़ प्रभारी चंद्र भूषण वर्मा पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे उनके माथे में चोट आई है। फड़ प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार बांधापाली के एक किसान महाजन सिंह अपने पुत्र के साथ शराब के नशे में धान का विक्रय करने के लिए धान उपार्जन केंद्र आया था।

जिसमें उसके कुछ बोरी धान खराब था जिसको खाद्य अधिकारी के निर्देशानुसार फड़ प्रभारी वर्मा द्वारा लेने से मना किया गया। जिससे नशे में धुत्त किसान महाजन सिंह और उसका पुत्र के द्वारा फड़ प्रभारी पर चाकू लेकर हमला कर दिया गया, जिससे वर्मा के माथे में चोट आई है। वहाँ पर उपस्थित अन्य किसानों द्वारा बीच बचाव किया गया जिससे कोई बड़ी वारदात होने से बच गया। करतला थाने में सूचना दे दी गई है। करतला पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्कूल की छत पर खेलने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा ; 7वीं के छात्र कि करेंट कि चपेट में आने से मौत...

   *साइंस वाणी न्यूज़ रायगढ़ प्राप्त जानकारी के अनुसार:-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।* जिले के मरवाही थाना क्षेत्र के नरौर गांव में एक दुखद घटना घटी है, जहां विद्युत तार की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय छात्र की मृत्यु हो गई।  रविवार की छुट्टी के दिन, संतोष ओट्टी नामक यह छात्र, जो कक्षा 7वीं में पढ़ता था, पेड़ के सहारे स्कूल की छत पर चढ़कर खेल रहा था। खेलते समय वह बिजली तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसे गंभीर बिजली का झटका लगा और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  यह घटना बिजली सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को रेखांकित करती है, विशेषकर बच्चों के बीच, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके। हेमंत कुमार टंडन  जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ छत्तीसगढ़

खरसिया, 08 जनवरी। खरसिया थाना अंतर्गत जोबी चौकी क्षेत्र में एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

                                                                        खरसिया, 08 जनवरी। खरसिया थाना अंतर्गत जोबी चौकी क्षेत्र में एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही 112 की टीम और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतक की पहचान और अन्य जानकारी जुटाने का प्रयास जारी है।

डी डी नगर बुद्ध विहार में, शौर्य दिवस एवं सावित्री बाई फुले जयंती मनाई गई

  चलो बुद्ध विहार की ओर योजना के अन्तर्गत रविवार दिनांक 5 जनवरी 2025को प्रातः काल में, अम्बेडकर बुद्ध विहार अग्रोहा कालोनी डी डी नगर रायपुर छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम, तथागत भगवान बुद्ध, बोधिसत्व डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर, माता सावित्री बाई फुले, गुरु घासीदास बाबा, के प्रतिमा छाया चित्र के समक्ष धूप दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया है। त्रिशरण पंचशील बुद्ध वन्दना कर आना पान सती ध्यान साधना की गई है। बुद्ध और उनका धम्म ग्रन्थ से एक पाठ का वाचन किया गया है। वक्ताओं ने, शौर्य दिवस समारोह एक जनवरी 1818 भीमा कोरेगाँव स्तंभ की युद्ध की घटना जो कि अंग्रेजो की सेना में शामिल 500 महार सैनिकों ने अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए, पूना के पेशवा की 28000 सैनिकों की सेना को कत्लेआम कर विजय प्राप्ति के बाद अंग्रेज सरकार ने महार जाति को समाज में बराबरी का अधिकार देते हुए शिक्षा प्राप्त करने एवं महार बटालियन की स्थापना की गई है, जो महार सैनिक थे उनके नाम आज भी शौर्य स्तम्भ पर अंकित किए गए हैं, जाति व्यवस्था से परेशान समाज प्रतिवर्ष 31दिसम्बर से लेकर 1जनवरी तक पूना भीमा कोरेगाँव स...