खरसिया ओवरब्रिज के रुके हुए काम को अतिशीघ्र चालू करवाने के मांग को लेकर शिवसेना ने मुख्यमंत्री के नाम से सौपा ज्ञापन
आज खरसिया शिवसेना इकाई के कार्यकर्ताओ ने अनुविभागीय अधिकारी महोदय जी को महामहिम राष्टपति महोदया . प्रधानमंत्री भारत सरकार . रेल मंत्री भारत सरकार मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सरकार के नाम से खरसिया ओवरब्रिज के काम को अतिशीघ्र बनवाने के मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
आगे की जानकारी देते हुए खरसिया शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव ने बताया की खरसिया रेलवे फाटक खरसिया विधानसभा की सबसे प्रमुख समस्यायों मे से एक समस्या है!
खरसिया फाटक ने आमजनातो का जीना दुश्वर कर दिया है हर दस मिनट मे फाटक बंद होता रहता है और कई घंटो बाद खुलता है जिससे आमजानताये बहुत ही ज्यादा परेशान है!
खास करके स्कूल जाने वाले विद्यार्थीयों शिक्षक गढ़.काम करने जाने वाले मजदूर और हॉस्पिटल जाने वाले मरीजों को खासकर करके बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है!
जानलेवा फाटक की वजह से कई मरीजों की मृत्यु भी हो गयी है
शिवसेना अध्यक्ष ने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कहा की पूर्व मे कांग्रेस की सरकार ने खरसिया विधानसभा के मासूम जनताओ को सिर्फ ओवरब्रिज के नाम पर ठगा है और झूठी आश्वासन दिया है कांग्रेस के बड़े बड़े नेता खरसिया दौरा मे आते थे तो सिर्फ ओवरब्रिज बनवाने की बातें करते थकते नहीं थे लेकिन पुरे पांच साल बीत गए अभी तक ओवरब्रिज के काम को चालू करा न पाए
पिंटू यादव ने आगे कहा की आज राज्य मे भारतीय जानता पार्टी की सरकार बनी है जिसके मुख्या है विष्णु देव सांय जी जिससे खरसिया विधानसभा की आमजनताओं को बहुत ही ज्यादा भरोसा और उम्मीदें है की जो ओवर ब्रिज का काम कांग्रेस पार्टी करा न पायी वो काम अब भारतीय जानता पार्टी की सरकार कराएगी!
भारतीय जानता पार्टी की सरकार आते ही ओवरब्रिज का काम चालू भी हो गया जिससे खरसिया विधानसभा की आमजनताओं की चेहरे मे खुशी उमड़ पड़ी लोग बाग़ बहुत ही ज्यादा ख़ुश थे!
परन्तु कुछ कारण वस ओवरब्रिज का काम रुक गया है
खरसिया शिवसेना अध्यक्ष ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ खरसिया विधानसभा की लाखों आमजनताओं की जायज मांग को आज तहसील कार्यलय पहुंचकर SDM महोदय जी को
महामहिम राष्टपति महोदया.भारत सरकार.
प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार
रेल मंत्री महोदय भारत सरकार मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन
के नाम से ज्ञापन देकर अतिशीघ्र खरसिया ओवरब्रिज के काम को चालू करवाने का मांग किया है
ज्ञापन देने गए शिवसेना के कार्यकर्त्तागढ़ पिंटू यादव विधानसभा अध्यक्ष यदु साहू सचिव GR यादव युवा नेता खिलेश युवा नेता शिव पटेल संजय यादव नितेश राठौर सूरज यादव करण श्रीवास पुरुषोतम दास महंत आदि शिवसेना के कार्यकर्त्तागढ़ उपस्थिति थे
टिप्पणियाँ