सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खरसिया ओवरब्रिज के रुके हुए काम को अतिशीघ्र चालू करवाने के मांग को लेकर शिवसेना ने मुख्यमंत्री के नाम से सौपा ज्ञापन



आज खरसिया शिवसेना इकाई के कार्यकर्ताओ ने अनुविभागीय अधिकारी महोदय जी को महामहिम राष्टपति महोदया . प्रधानमंत्री भारत सरकार . रेल मंत्री भारत सरकार मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सरकार के नाम से खरसिया ओवरब्रिज के काम को अतिशीघ्र बनवाने के मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

आगे की जानकारी देते हुए खरसिया शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव ने बताया की खरसिया रेलवे फाटक खरसिया विधानसभा की सबसे प्रमुख समस्यायों मे से एक समस्या है!

खरसिया फाटक ने आमजनातो का जीना दुश्वर कर दिया है हर दस मिनट मे फाटक बंद होता रहता है और कई घंटो बाद खुलता है जिससे आमजानताये बहुत ही ज्यादा परेशान है!

खास करके स्कूल जाने वाले विद्यार्थीयों शिक्षक गढ़.काम करने जाने वाले मजदूर और हॉस्पिटल जाने वाले मरीजों को खासकर करके बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है!

जानलेवा फाटक की वजह से कई मरीजों की मृत्यु भी हो गयी है 

शिवसेना अध्यक्ष ने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कहा की पूर्व मे कांग्रेस की सरकार ने खरसिया विधानसभा के मासूम जनताओ को सिर्फ ओवरब्रिज के नाम पर ठगा है और झूठी आश्वासन दिया है कांग्रेस के बड़े बड़े नेता खरसिया दौरा मे आते थे तो सिर्फ ओवरब्रिज बनवाने की बातें करते थकते नहीं थे लेकिन पुरे पांच साल बीत गए अभी तक ओवरब्रिज के काम को चालू करा न पाए 

पिंटू यादव ने आगे कहा की आज राज्य मे भारतीय जानता पार्टी की  सरकार बनी है जिसके मुख्या है विष्णु देव सांय जी जिससे खरसिया विधानसभा की आमजनताओं को बहुत ही ज्यादा भरोसा और उम्मीदें है की जो ओवर ब्रिज का काम कांग्रेस पार्टी करा न पायी वो काम अब भारतीय जानता पार्टी की सरकार कराएगी!

भारतीय जानता पार्टी की सरकार आते ही ओवरब्रिज का काम चालू भी हो गया जिससे खरसिया विधानसभा की आमजनताओं की चेहरे मे खुशी उमड़ पड़ी लोग बाग़ बहुत ही ज्यादा ख़ुश थे!

 परन्तु कुछ कारण वस ओवरब्रिज का काम रुक गया है 

खरसिया शिवसेना अध्यक्ष ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ खरसिया विधानसभा की लाखों आमजनताओं की जायज मांग को आज तहसील कार्यलय पहुंचकर SDM महोदय जी को 

महामहिम राष्टपति महोदया.भारत सरकार.

प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार 

रेल मंत्री महोदय भारत सरकार मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन 

के नाम से ज्ञापन देकर अतिशीघ्र खरसिया ओवरब्रिज के काम को चालू करवाने का मांग किया है 

ज्ञापन देने गए शिवसेना के कार्यकर्त्तागढ़ पिंटू यादव विधानसभा अध्यक्ष यदु साहू सचिव GR यादव युवा नेता खिलेश युवा नेता शिव पटेल संजय यादव नितेश राठौर सूरज यादव करण श्रीवास पुरुषोतम दास महंत आदि शिवसेना के कार्यकर्त्तागढ़ उपस्थिति थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्कूल की छत पर खेलने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा ; 7वीं के छात्र कि करेंट कि चपेट में आने से मौत...

   *साइंस वाणी न्यूज़ रायगढ़ प्राप्त जानकारी के अनुसार:-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।* जिले के मरवाही थाना क्षेत्र के नरौर गांव में एक दुखद घटना घटी है, जहां विद्युत तार की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय छात्र की मृत्यु हो गई।  रविवार की छुट्टी के दिन, संतोष ओट्टी नामक यह छात्र, जो कक्षा 7वीं में पढ़ता था, पेड़ के सहारे स्कूल की छत पर चढ़कर खेल रहा था। खेलते समय वह बिजली तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसे गंभीर बिजली का झटका लगा और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  यह घटना बिजली सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को रेखांकित करती है, विशेषकर बच्चों के बीच, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके। हेमंत कुमार टंडन  जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ छत्तीसगढ़

खरसिया, 08 जनवरी। खरसिया थाना अंतर्गत जोबी चौकी क्षेत्र में एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

                                                                        खरसिया, 08 जनवरी। खरसिया थाना अंतर्गत जोबी चौकी क्षेत्र में एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही 112 की टीम और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतक की पहचान और अन्य जानकारी जुटाने का प्रयास जारी है।

डी डी नगर बुद्ध विहार में, शौर्य दिवस एवं सावित्री बाई फुले जयंती मनाई गई

  चलो बुद्ध विहार की ओर योजना के अन्तर्गत रविवार दिनांक 5 जनवरी 2025को प्रातः काल में, अम्बेडकर बुद्ध विहार अग्रोहा कालोनी डी डी नगर रायपुर छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम, तथागत भगवान बुद्ध, बोधिसत्व डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर, माता सावित्री बाई फुले, गुरु घासीदास बाबा, के प्रतिमा छाया चित्र के समक्ष धूप दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया है। त्रिशरण पंचशील बुद्ध वन्दना कर आना पान सती ध्यान साधना की गई है। बुद्ध और उनका धम्म ग्रन्थ से एक पाठ का वाचन किया गया है। वक्ताओं ने, शौर्य दिवस समारोह एक जनवरी 1818 भीमा कोरेगाँव स्तंभ की युद्ध की घटना जो कि अंग्रेजो की सेना में शामिल 500 महार सैनिकों ने अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए, पूना के पेशवा की 28000 सैनिकों की सेना को कत्लेआम कर विजय प्राप्ति के बाद अंग्रेज सरकार ने महार जाति को समाज में बराबरी का अधिकार देते हुए शिक्षा प्राप्त करने एवं महार बटालियन की स्थापना की गई है, जो महार सैनिक थे उनके नाम आज भी शौर्य स्तम्भ पर अंकित किए गए हैं, जाति व्यवस्था से परेशान समाज प्रतिवर्ष 31दिसम्बर से लेकर 1जनवरी तक पूना भीमा कोरेगाँव स...