सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षकों को सशक्त बनानाः केवीएस मुख्यालय द्वारा आयोजित और आंचलिकशिक्षा एवं प्रशिक्षणसंस्थान मुंबई में आयोजित पांचदिवसीय निष्ठा कार्यशाला

 प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षकों को सशक्त बनानाः केवीएस मुख्यालय द्वारा आयोजित और आंचलिकशिक्षा एवं प्रशिक्षणसंस्थान मुंबई में आयोजित पांचदिवसीय निष्ठा कार्यशाला




प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (TGTS) और स्नातकोत्तर शिक्षकों (PGTs) के लिए 21 अप्रैल से 25 अप्रैल, 2025 तक आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुंबई में निष्ठा शैक्षिक प्रौद्योगिकी पर पांच दिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक आयोजित की गई।

कार्यशाला भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम निष्ठा (स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल) का एक हिस्सा थी, जिसका उद्देश्य कक्षा अभ्यास में शैक्षिक प्रौद्योगिकी को एकीकृत करके शिक्षकों की पेशेवर दक्षताओं को मजबूत करना था। प्रतिभागियों ने आईसीटी उपकरणों, डिजिटल सामग्री निर्माण, साइबर सुरक्षा और प्रभावी ऑनलाइन शिक्षण पद्धतियों के उपयोग पर केंद्रित इंटरैक्टिव सत्रों, व्यावहारिक प्रशिक्षण मॉड्यूल और सहयोगी गतिविधियों की एक श्रृंखला में भाग लिया। सत्रों को अनुभवी संसाधन व्यक्तियों द्वारा सुगम बनाया गया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि प्रौद्योगिकी सीखने के परिणामों को कैसे बढ़ा सकती है, इसकी व्यापक और व्यावहारिक समझ है।

कार्यक्रम का मार्गदर्शन आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुंबई के निदेशक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान संयुक्त आयुक्त (प्रशिक्षण), केवीएस मुख्यालय के साथ भाग लेने वाले शिक्षकों का एक संवादात्मक सत्र था। जेसी (प्रशिक्षण) ने शिक्षकों को बदलते समय के साथ विकसित होने और शिक्षण में नवीन दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। समापन समारोह में प्रतिभागियों से फीडबैक लिया गया, जिन्होंने प्रशिक्षण की प्रासंगिकता, स्पष्टता और व्यावहारिक दृष्टिकोण की सराहना की। यह कार्यशाला शिक्षकों को सशक्त बनाने और 21 वीं सदी की शिक्षा की मांगों के साथ शिक्षण प्रथाओं को संरेखित करने के लिए आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुंबई के चल रहे प्रयासों में एक और मील का पत्थर है।



🔷 गौतम बालबोंदरे (छत्तीसगढ़ संपादक)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कलेक्टर ने गढ़ उपरोड़ा में ग्रामीणों से सीधे सुनी समस्याएँ

कलेक्टर ने गढ़ उपरोड़ा में ग्रामीणों से सीधे सुनी समस्याएँ *प्रधानमंत्री आवास और जनमन आवास निर्माण कार्य का लिया जायजा, महिलाओं से योजनाओं के लाभ की जानकारी प्राप्त की* कोरबा 12 नवम्बर 2025/कलेक्टर  अजीत वसंत आज कोरबा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गढ़ उपरोड़ा पहुँचे, जहाँ उन्होंने ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याएँ सुनीं। इस दौरान उन्होंने गाँव में चल रहे प्रधानमंत्री आवास एवं विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के लिए बन रहे पीएम जनमन आवास का निरीक्षण किया। कलेक्टर  वसंत ने हितग्राहियों के घर जाकर निर्माणाधीन पीएम आवास और पीएम जनमन आवासों की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवासों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री वसंत ने गाँव की महिलाओं से चर्चा करते हुए महतारी वंदन योजना, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड के लाभ की जानकारी प्राप्त की। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि उन्हें हर माह महतारी वंदन योजना की राशि समय पर प्राप्त होती है, साथ ही उनके राशनकार्ड और आयुष्मान कार्ड भी सक्रिय हैं, जिससे वे शासन की योजना...

जाली दस्तावेज़ ने झकझोर दिया घरघोड़ा — बेटियों की न्याय की लड़ाई हर किसी को हिला गई!

 रायगढ़/घरघोड़ा। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम देवगढ़ में पारिवारिक संपत्ति को लेकर एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। मृतक सोनामती चौहान के उत्तराधिकारियों ने महेंद्र कुमार पाल (निवासी कुनकी कलां, शांतिपारा बतौली) पर जालसाजी और फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर संपत्ति हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों — जमनादाई, रजनी, रोहणी और रूपवती चौहान — ने थाना घरघोड़ा में लिखित शिकायत दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।  पारिवारिक संपत्ति और GPF की रकम पर विवाद शिकायत के अनुसार, स्व. सोनामती चौहान, पत्नी स्व. हलसाय चौहान, ग्राम देवगढ़ निवासी थीं। हलसाय चौहान ने नौकरी के दौरान लगभग 10 एकड़ जमीन खरीदी थी और GPF का ₹8,96,000 रुपये का भुगतान सोनामती के नाम पर हुआ था। इसके अलावा, सोनामती को नियमित पेंशन मिलती थी और उन्होंने स्टेट बैंक घरघोड़ा में ₹1 लाख की FD भी जमा कर रखी थी, जिसकी नॉमिनी उनकी पुत्री राजकुमारी चौहान थीं।  आरोप — “कोरे कागज़ पर जाली हस्ताक्षर कर बना लिया फर्जी वसीयतनामा” परिजनों ने आरोप लगाया कि महेंद्र कुमार पाल ने सोनामती चौहान के कोरे कागज़ पर फर्जी हस्ताक्षर कर खुद को उ...

सामाजिक अंकेक्षण दल के द्वारा ग्राम पंचायत चाल्हा में वर्ष 2024-25 में हुए मनरेगा के कार्य एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सामाजिक अंकेक्षण किया गया।

संवाददाता - पुरनो यादव साईंस वाणी न्यूज़ धरमजयगढ़/कापू  सामाजिक अंकेक्षण दल के द्वारा ग्राम पंचायत में हुए मनरेगा (2024-25)के अन्तर्गत हुए कार्यों और प्रधानमंत्री आवास योजना अंर्तगत बन रहे आवास का निरिक्षण किया गया। सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा आज दिनांक 14-11-2025 दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में विशेष ग्राम सभा रखा गया था।  सामाजिक अंकेक्षण दल के द्वारा दिये गये आधे अधुरी जानकारी से आम जनता बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं दिखे और रोजगार सहा. के कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर किया गया। वर्ष 2024-25 में मनरेगा के अन्तर्गत हुए कार्यों में सामाजिक अंकेक्षण दल के द्वारा किसी भी प्रकार से कोई भ्रष्टाचार नहीं होना बताया गया। जबकि ग्राम सभा में मौजूद कुछ आम जनता का कहना है कि सामाजिक अंकेक्षण दल और पंचायत अधिकारी का मिलीभगत से भ्रष्टाचार का उजागर न करके उन्हें संरक्षण दिया जा रहा बात कही गई। ग्राम सभा में उपस्थित कुछ आम जनता का कहना है कि 2024-25 में हुए कार्यों का ग्रामीणों के उपस्थिति में एक भी कार्यों का भौतिक सत्यापन नहीं किया गया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बन...