सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षकों को सशक्त बनानाः केवीएस मुख्यालय द्वारा आयोजित और आंचलिकशिक्षा एवं प्रशिक्षणसंस्थान मुंबई में आयोजित पांचदिवसीय निष्ठा कार्यशाला

 प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षकों को सशक्त बनानाः केवीएस मुख्यालय द्वारा आयोजित और आंचलिकशिक्षा एवं प्रशिक्षणसंस्थान मुंबई में आयोजित पांचदिवसीय निष्ठा कार्यशाला




प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (TGTS) और स्नातकोत्तर शिक्षकों (PGTs) के लिए 21 अप्रैल से 25 अप्रैल, 2025 तक आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुंबई में निष्ठा शैक्षिक प्रौद्योगिकी पर पांच दिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक आयोजित की गई।

कार्यशाला भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम निष्ठा (स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल) का एक हिस्सा थी, जिसका उद्देश्य कक्षा अभ्यास में शैक्षिक प्रौद्योगिकी को एकीकृत करके शिक्षकों की पेशेवर दक्षताओं को मजबूत करना था। प्रतिभागियों ने आईसीटी उपकरणों, डिजिटल सामग्री निर्माण, साइबर सुरक्षा और प्रभावी ऑनलाइन शिक्षण पद्धतियों के उपयोग पर केंद्रित इंटरैक्टिव सत्रों, व्यावहारिक प्रशिक्षण मॉड्यूल और सहयोगी गतिविधियों की एक श्रृंखला में भाग लिया। सत्रों को अनुभवी संसाधन व्यक्तियों द्वारा सुगम बनाया गया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि प्रौद्योगिकी सीखने के परिणामों को कैसे बढ़ा सकती है, इसकी व्यापक और व्यावहारिक समझ है।

कार्यक्रम का मार्गदर्शन आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुंबई के निदेशक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान संयुक्त आयुक्त (प्रशिक्षण), केवीएस मुख्यालय के साथ भाग लेने वाले शिक्षकों का एक संवादात्मक सत्र था। जेसी (प्रशिक्षण) ने शिक्षकों को बदलते समय के साथ विकसित होने और शिक्षण में नवीन दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। समापन समारोह में प्रतिभागियों से फीडबैक लिया गया, जिन्होंने प्रशिक्षण की प्रासंगिकता, स्पष्टता और व्यावहारिक दृष्टिकोण की सराहना की। यह कार्यशाला शिक्षकों को सशक्त बनाने और 21 वीं सदी की शिक्षा की मांगों के साथ शिक्षण प्रथाओं को संरेखित करने के लिए आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुंबई के चल रहे प्रयासों में एक और मील का पत्थर है।



🔷 गौतम बालबोंदरे (छत्तीसगढ़ संपादक)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संत रामपाल जी की अन्नपूर्णा मुहिम बनी बेसहारों का सहारा

दिनांक 14 अगस्त 2025 ग्राम - बिलाईगढ़, तहसील बरमकेला, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छत्तीसगढ़  संत रामपाल जी महाराज द्वारा चलाई जा रही "अन्नपूर्णा मुहिम" देश के हर जरूरतमंद परिवार को रोटी, कपड़ा, शिक्षा और मकान जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। इसी मिशन के तहत छत्तीसगढ़ के बरमकेला ब्लॉक के बिलाईगढ़ गांव में एक अत्यंत गरीब और अकेली असहाय माता जी को सहायता प्रदान की गई है।  परिवार का मुखिया भामा यादव (उम्र 54 साल ) जो अपने कष्ट भरी जिंदगी को अकेली सहन करते हुए संघर्ष कर रही हैं। इन्हें सरकार की ओर से पेंशन के रूप में 500₹ प्रति माह मिलता है और राशन कार्ड से 35 किलो चावल मिलता है            इस माता जी भामा यादव जी की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। उनके पास आय का कोई स्थायी स्रोत नहीं है, न कोई जमीन-जायदाद, न पशुधन और न ही कोई बैंक बैलेंस। ऐसी विषम परिस्थितियों में उन्हें अपनी जरूरतों की वस्तुओं का इंतजाम करना भी मुश्किल हो रहा है। एक छोटे से कच्चे मकान में वे रहती हैं बहुत ही दुख भरी जिंदगी जी रहे इस माता जी को किसी से कोई सहारा नहीं...

JSW के खिलाफ ग्रामिनो के आंदोलन मे पाहुचे विधायक उमेश पटेल ग्रामिनो का दीया समर्थन

22 तारीख तक मांगा गया समय वादा पूरा नहीं होने पर फिर से होगा आंदोलन खरसिया l खरसिया क्षेत्र के ग्राम नहर पाली में jsw कम्पनी के वादा खिलाफी के विरुद्ध ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है और कंपनी द्वारा वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया है और 9 गांवों के ग्रामीणों की मांग है कि उनके वादों को पूरा किया जाएगा सुबह से ही ग्रामीण आंदोलन में है और अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं इसी आंदोलन का साथ देने खरसिया के विधायक उमेश पटेल का साथ मिला और उन्होंने खरसिया sdm , नायाब तहसील दार और कंपनी प्रबंधन से बात चित की और ग्रामीण भी उपस्थित रहे जिससे 22 तारीख तक का समय मांगा गया और खरसिया विधायक ने कहा मै आप लोगों के साथ हु और एक मध्यस्थता किए और ग्रामीणों ने भी इस पर सहमति बनाई साथ ही  और उन्होंने भी रास्ता निकालने का प्रयास किया ग्रामीणों के द्वारा अब अनिश्चित कालीन आंदोलन को स्थगित किया गया है और शासन का भी सहयोग किया है अब jsw प्रबंधन को 22 तारिक तक का समय दिया गया है जैसा कि jsw के द्वारा कहा गया है अगर ग्रामीणों की मांगे 22तारिक तक पूरी नहीं की गई तो अब भार...

मुकडेगा में ‘हर घर तिरंगा’ का जबरदस्त उत्साह , केंदाटिकरा तक निकली ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा इलाका

साइंस वाणी न्यूज़ लैलूंगा,मुकडेगा  लैलूंगा/मुकडेगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व   हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को मुकडेगा मंडल में देशभक्ति का अभूतपूर्व ज्वार देखने को मिला। मुकडेगा से केंदाटिकरा तक निकली भव्य एवं ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा ने पूरे क्षेत्र को तिरंगे के रंग में रंग दिया। यात्रा मुकडेगा से शुरू होकर ढोर्रोबीजा, वीरसिंघा, भुईयांपानी, रुडूकेला होते हुए केंदाटिकरा पहुँची, जहाँ जनसैलाब ने “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के गगनभेदी नारों से वातावरण को देशप्रेम की भावना से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिपक सिदार, जनपद अध्यक्ष ज्योति भगत, जनपद उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, दीदी  सांता साय  तथा क्षेत्र के जनपद सदस्य शोभावती चौहान व श्री शिव प्रकाश भगत  ( अध्यक्ष सरपंच संघ लैलूंगा) श्री दरबार सिंह सिदार, श्री निर्मल यादव ( महामंत्री भाजपा मंडल) , गोकुल चौहान (उपाध्यक्ष भाजपा मंडल) सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और सरपंच , सदस्य , भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।  विशेष रूप से, मुकडेगा युवा मंडल अध्यक्ष  संजय पटेल ने...