खरसिया से किशोर कुमार चौहान कि रिपोर्ट खरसिया में ओवर ब्रिज और अस्पताल और रोड़ कि असुविधा होने पर जनता परेशान खरसिया मे ओवर ब्रीज नहीं होने के कारण जनता आए दिन परेशान होते रहते हैं स्कूल बच्चे से लेकर नौकरी पेशा ब्यापारी से लेकर हॉस्पिटल इलाज कराने जाने वाले भी जनता परेशान रहते है ओवर ब्रीज नहीं बनने से जनता कई घंटो से फसे रहते जिससे टाइम से अपने काम मे नहीं जा पाते नहीं स्कूली बच्चे स्कूल मे टाइम्स से नहीं पहुंच पाते कई बार तो हॉस्पिटल मे इलाज कराने जाने वाले मरीज परेशान रहते है एक बार टेलीकोट के टेंट ब्यापारी इसी ओवर ब्रीज के चक्कर में ब्यापारी का हार्ट अटैक से मौत हो गया जो समय से पहले हॉस्पिटल नहीं पहुंच सका ऐसे बहुत सारे समस्या है खरसिया विधानसभा क्षेत्र में जो अभी तक विकास नहीं हुआ जो होना चाहिए खरसिया से धर्मजगढ़ जाने वाली रोड कई सालों से ख़राब है रोढ़ो मे गड्ढा है धूल मिट्टी जिसके कारण जनता परेशान होते रहते हैं कई बार धूल और गद्दे के कारण कई बार दुर्घटना हो चुका है हॉस्पिटल का अच्छा सुविधा नहीं है हॉस्पिटल का असुविधा होने कारण जनता प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कर रहे प्राइवेट हॉस्पिटल वाले एक बिजनेस बना चुके हैं सरकारी अस्पताल के आड़ में जनता लोग परेशान हैं गरीब जनता जाएगी तो जाएगी कहां यहां के क्षेत्रीय विधायक उमेश पटेल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं क्योंकि खरसिया में कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाला जनता ने क्षेत्रीय विधायक उमेश पटेल को बहुत प्यार दिया और भरोसा किया लेकिन जनता के विश्वास पर खरा नहीं उतरा जनता पूछ रही है आखिर कब तक ओवरब्रिज बनेगा हॉस्पिटल कि सुविधा कब मिलेगा अच्छा होगा रोड कब बनेगी और भ्रष्टाचार कब खत्म होगा और ओवर बीच में राजनीति नहीं होना चाहिए चाहे किसी की कार्यकाल में ओवरब्रिज की सुकृति हो किसी को श्रेय लेना नहीं चाहिए जनता की सुविधा के लिए ओवरब्रिज बनना चाहिए अब देखना है कि ओवर ब्रिज कब बनता है अच्छी रोड कब बनता है अस्पताल की अच्छी सुविधा कब मिलेगी और खरसिया में भ्रष्टाचार कब खत्म होगा
टिप्पणियाँ