सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खरसिया मे ओवर ब्रिज और रोड़ और अस्पताल की अच्छे सुविधा नहीं होने कारण जनता परेशान

               


    खरसिया से किशोर कुमार चौहान कि रिपोर्ट                                                                                               खरसिया में ओवर ब्रिज और अस्पताल और रोड़ कि असुविधा  होने पर जनता परेशान खरसिया मे ओवर ब्रीज नहीं होने के कारण जनता आए दिन परेशान होते रहते हैं स्कूल बच्चे से लेकर नौकरी पेशा ब्यापारी से लेकर हॉस्पिटल इलाज कराने जाने वाले भी जनता परेशान रहते है ओवर ब्रीज नहीं बनने से जनता कई घंटो से फसे रहते जिससे टाइम से अपने काम मे नहीं जा पाते नहीं स्कूली बच्चे स्कूल मे टाइम्स से नहीं पहुंच पाते कई बार तो हॉस्पिटल मे इलाज कराने जाने वाले मरीज परेशान रहते  है एक बार टेलीकोट के टेंट ब्यापारी इसी ओवर ब्रीज के चक्कर में ब्यापारी का हार्ट अटैक से मौत हो गया जो समय से पहले हॉस्पिटल नहीं पहुंच सका ऐसे बहुत सारे समस्या है खरसिया विधानसभा क्षेत्र में जो अभी तक विकास नहीं हुआ जो होना चाहिए खरसिया से धर्मजगढ़ जाने वाली रोड कई सालों से ख़राब है रोढ़ो मे गड्ढा है धूल मिट्टी जिसके कारण जनता परेशान होते रहते हैं कई बार धूल और गद्दे के कारण  कई बार दुर्घटना हो चुका है हॉस्पिटल का अच्छा सुविधा नहीं है हॉस्पिटल का असुविधा होने कारण जनता प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कर रहे प्राइवेट हॉस्पिटल वाले एक बिजनेस बना चुके हैं सरकारी अस्पताल के आड़ में जनता लोग परेशान हैं गरीब जनता जाएगी तो जाएगी कहां यहां के क्षेत्रीय विधायक उमेश पटेल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं क्योंकि खरसिया में कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाला जनता ने क्षेत्रीय विधायक उमेश पटेल को बहुत प्यार दिया और भरोसा किया लेकिन जनता के विश्वास पर खरा नहीं उतरा जनता पूछ रही है आखिर कब तक ओवरब्रिज बनेगा हॉस्पिटल कि सुविधा कब मिलेगा अच्छा होगा रोड कब बनेगी और भ्रष्टाचार कब खत्म होगा और ओवर बीच में राजनीति नहीं होना चाहिए चाहे किसी की कार्यकाल में ओवरब्रिज की सुकृति हो किसी को श्रेय लेना नहीं चाहिए जनता की सुविधा के लिए ओवरब्रिज बनना चाहिए अब देखना है कि ओवर ब्रिज कब बनता है अच्छी रोड कब बनता है अस्पताल की अच्छी सुविधा कब मिलेगी और खरसिया में भ्रष्टाचार कब खत्म होगा



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्कूल की छत पर खेलने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा ; 7वीं के छात्र कि करेंट कि चपेट में आने से मौत...

   *साइंस वाणी न्यूज़ रायगढ़ प्राप्त जानकारी के अनुसार:-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।* जिले के मरवाही थाना क्षेत्र के नरौर गांव में एक दुखद घटना घटी है, जहां विद्युत तार की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय छात्र की मृत्यु हो गई।  रविवार की छुट्टी के दिन, संतोष ओट्टी नामक यह छात्र, जो कक्षा 7वीं में पढ़ता था, पेड़ के सहारे स्कूल की छत पर चढ़कर खेल रहा था। खेलते समय वह बिजली तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसे गंभीर बिजली का झटका लगा और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  यह घटना बिजली सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को रेखांकित करती है, विशेषकर बच्चों के बीच, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके। हेमंत कुमार टंडन  जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ छत्तीसगढ़

डी डी नगर बुद्ध विहार में, शौर्य दिवस एवं सावित्री बाई फुले जयंती मनाई गई

  चलो बुद्ध विहार की ओर योजना के अन्तर्गत रविवार दिनांक 5 जनवरी 2025को प्रातः काल में, अम्बेडकर बुद्ध विहार अग्रोहा कालोनी डी डी नगर रायपुर छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम, तथागत भगवान बुद्ध, बोधिसत्व डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर, माता सावित्री बाई फुले, गुरु घासीदास बाबा, के प्रतिमा छाया चित्र के समक्ष धूप दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया है। त्रिशरण पंचशील बुद्ध वन्दना कर आना पान सती ध्यान साधना की गई है। बुद्ध और उनका धम्म ग्रन्थ से एक पाठ का वाचन किया गया है। वक्ताओं ने, शौर्य दिवस समारोह एक जनवरी 1818 भीमा कोरेगाँव स्तंभ की युद्ध की घटना जो कि अंग्रेजो की सेना में शामिल 500 महार सैनिकों ने अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए, पूना के पेशवा की 28000 सैनिकों की सेना को कत्लेआम कर विजय प्राप्ति के बाद अंग्रेज सरकार ने महार जाति को समाज में बराबरी का अधिकार देते हुए शिक्षा प्राप्त करने एवं महार बटालियन की स्थापना की गई है, जो महार सैनिक थे उनके नाम आज भी शौर्य स्तम्भ पर अंकित किए गए हैं, जाति व्यवस्था से परेशान समाज प्रतिवर्ष 31दिसम्बर से लेकर 1जनवरी तक पूना भीमा कोरेगाँव स...

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौके पर मौत, गुस्साई भीड़ ने ट्रकों में लगाई आग, गाड़ियों में तोड़ फोड़,

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौके पर मौत, गुस्साई भीड़ ने ट्रकों में लगाई आग, गाड़ियों में तोड़ फोड़,  साइंस वाणी न्यूज़ कोरबा, राताखार से दर्री जाने वाले बाय पास मार्ग में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मृत्यु, गुस्साई भीड़ ने ट्रकों में लगाई आग, आवागमन पूरी तरह बाधित,धटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जाम हो गए और तोड़ फोड़ करते हुए ट्रक में आग लगा दी। गुस्से में लोगों ने सड़क पर जाम लगा दी है। वही अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया । जानकारी के अनुसार जल रहे ट्रक में कोयला लोड है और ट्रक के केबिन अन्दर गैस सिलेंडर ड्राइवर के खाना बनाने के लिए रखा हुआ है, जो कभी भी ब्लास्ट हो सकता है लोगो की भीड़ को हटाने पुलिस को मशक्कत का समाना करना पड़ रहा है ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना की संभावना बन रही है, कोरबा जिले के विभिन्न थाना चौकी से  पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है,