सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंच का आरक्षण आठ जनवरी को जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायतों के लिये प्रवर्गवार आरक्षण 10 जनवरी को


ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंच का आरक्षण आठ जनवरी को जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायतों के लिये प्रवर्गवार आरक्षण 10 जनवरी को
साइंस वाणी न्यूज कोरबा 03 जनवरी 2025/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिये प्रवर्गवार आरक्षण की कार्यवाही की सूचना जारी कर दी गई है। पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत के सदस्य/अध्यक्ष एवं सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड के पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन/आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी। जिला पंचायत कोरबा के निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के लिये आबंटन/आरक्षण की कार्यवाही 10 जनवरी को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट कोरबा सभाकक्ष में होगा। 
इसी प्रकार जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं सदस्य के लिये भी आबंटन/आरक्षण की कार्यवाही 10 जनवरी को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट कोरबा सभाकक्ष में होगा। कोरबा जनपद पंचायत में शामिल सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंचों के आरक्षण की कार्यवाही 08 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे से जनपद पंचायत कोरबा के सभाकक्ष में होगी। करतला जनपद की ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंचों का आरक्षण की कार्यवाही 08 जनवरी को सुबह 10ः30 बजे से करतला जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में होगा। कटघोरा जनपद पंचायत में शामिल सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंचों के आरक्षण की कार्यवाही 08 जनवरी को सुबह 10ः30 बजे से कटघोरा जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में होगा। पाली जनपद की ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंचों का आरक्षण कार्यवाही 08 जनवरी को सुबह 10ः30 बजे से पाली जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में होगा और पोड़ीउपरोड़ा जनपद की ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंचों का आरक्षण 08 जनवरी को सुबह 10ः30 बजे से पोड़ी-उपरोड़ा जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में होगा। उपरोक्त आरक्षण की कार्यवाही में साक्ष्य के रूप में आम नागरिक उपस्थित हो सकते हैं।
क्रमांक 1164/कमलज्योति/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्कूल की छत पर खेलने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा ; 7वीं के छात्र कि करेंट कि चपेट में आने से मौत...

   *साइंस वाणी न्यूज़ रायगढ़ प्राप्त जानकारी के अनुसार:-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।* जिले के मरवाही थाना क्षेत्र के नरौर गांव में एक दुखद घटना घटी है, जहां विद्युत तार की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय छात्र की मृत्यु हो गई।  रविवार की छुट्टी के दिन, संतोष ओट्टी नामक यह छात्र, जो कक्षा 7वीं में पढ़ता था, पेड़ के सहारे स्कूल की छत पर चढ़कर खेल रहा था। खेलते समय वह बिजली तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसे गंभीर बिजली का झटका लगा और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  यह घटना बिजली सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को रेखांकित करती है, विशेषकर बच्चों के बीच, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके। हेमंत कुमार टंडन  जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ छत्तीसगढ़

डी डी नगर बुद्ध विहार में, शौर्य दिवस एवं सावित्री बाई फुले जयंती मनाई गई

  चलो बुद्ध विहार की ओर योजना के अन्तर्गत रविवार दिनांक 5 जनवरी 2025को प्रातः काल में, अम्बेडकर बुद्ध विहार अग्रोहा कालोनी डी डी नगर रायपुर छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम, तथागत भगवान बुद्ध, बोधिसत्व डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर, माता सावित्री बाई फुले, गुरु घासीदास बाबा, के प्रतिमा छाया चित्र के समक्ष धूप दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया है। त्रिशरण पंचशील बुद्ध वन्दना कर आना पान सती ध्यान साधना की गई है। बुद्ध और उनका धम्म ग्रन्थ से एक पाठ का वाचन किया गया है। वक्ताओं ने, शौर्य दिवस समारोह एक जनवरी 1818 भीमा कोरेगाँव स्तंभ की युद्ध की घटना जो कि अंग्रेजो की सेना में शामिल 500 महार सैनिकों ने अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए, पूना के पेशवा की 28000 सैनिकों की सेना को कत्लेआम कर विजय प्राप्ति के बाद अंग्रेज सरकार ने महार जाति को समाज में बराबरी का अधिकार देते हुए शिक्षा प्राप्त करने एवं महार बटालियन की स्थापना की गई है, जो महार सैनिक थे उनके नाम आज भी शौर्य स्तम्भ पर अंकित किए गए हैं, जाति व्यवस्था से परेशान समाज प्रतिवर्ष 31दिसम्बर से लेकर 1जनवरी तक पूना भीमा कोरेगाँव स...

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौके पर मौत, गुस्साई भीड़ ने ट्रकों में लगाई आग, गाड़ियों में तोड़ फोड़,

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौके पर मौत, गुस्साई भीड़ ने ट्रकों में लगाई आग, गाड़ियों में तोड़ फोड़,  साइंस वाणी न्यूज़ कोरबा, राताखार से दर्री जाने वाले बाय पास मार्ग में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मृत्यु, गुस्साई भीड़ ने ट्रकों में लगाई आग, आवागमन पूरी तरह बाधित,धटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जाम हो गए और तोड़ फोड़ करते हुए ट्रक में आग लगा दी। गुस्से में लोगों ने सड़क पर जाम लगा दी है। वही अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया । जानकारी के अनुसार जल रहे ट्रक में कोयला लोड है और ट्रक के केबिन अन्दर गैस सिलेंडर ड्राइवर के खाना बनाने के लिए रखा हुआ है, जो कभी भी ब्लास्ट हो सकता है लोगो की भीड़ को हटाने पुलिस को मशक्कत का समाना करना पड़ रहा है ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना की संभावना बन रही है, कोरबा जिले के विभिन्न थाना चौकी से  पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है,