ललितपुर। उ0नि0 विकास कुमार, थाना बानपुर को विवेचना में लापरवाही बरतने में पुलिस अधीक्षक मोहम्ममद मुस्ताक ललितपुर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर, विभागीय कार्यवाही प्रचलित की गयी है । पुलिस अधीक्षक मोहम्ममद मुस्ताक द्धारा कार्रवाई करने से विभागीय स्तर पर हड़कंप मचा हुआ है।
चरन सिंह राज्य प्रभारी उत्तर प्रदेश एवं मनीषा विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर -9616480737
टिप्पणियाँ