17 साल देश सेवा के बाद अब समाज सेवा का संकल्प: भूतपूर्व सैनिक किशोर कुमार चौहान ने की चौहान समाज ब्लॉक अध्यक्ष पद की दावेदारी
खरसिया ब्लॉक से बड़ी खबर
देश की सीमाओं पर 17 वर्षों तक निस्वार्थ सेवा देने वाले भूतपूर्व सैनिक किशोर कुमार चौहान अब समाज के उत्थान के लिए मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने चौहान समाज ब्लॉक अध्यक्ष (खरसिया) पद के लिए अपनी दावेदारी आधिकारिक रूप से पेश कर दी है।
किशोर कुमार चौहान ने सेना में रहते हुए अनुशासन, ईमानदारी और देशभक्ति को अपने जीवन का मूल मंत्र बनाया। आज वही जज़्बा वे समाज सेवा में लगाना चाहते हैं। उनका कहना है कि
“देश की रक्षा के बाद अब समाज को संगठित और मजबूत बनाना मेरा कर्तव्य है।
समाज में जबरदस्त समर्थन
खरसिया ब्लॉक में उनकी दावेदारी को लेकर समाज के युवाओं, बुज़ुर्गों और बुद्धिजीवियों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों का मानना है कि एक भूतपूर्व सैनिक ही समाज को एकजुट, अनुशासित और विकास की दिशा में ले जा सकता है।
किशोर कुमार चौहान की प्राथमिकताएँ
चौहान समाज को संगठित और सशक्त बनाना
युवाओं को शिक्षा और रोजगार से जोड़ना
समाज में एकता, सम्मान और भागीदारी बढ़ाना
जरूरतमंद परिवारों के लिए सेवा और सहयोग
सेना का अनुशासन, समाज के विकास का हथियार
उनका साफ कहना है कि सेना से मिले अनुभव का उपयोग वे समाज हित में करेंगे और हर वर्ग को साथ लेकर चलेंगे।
अब देखना यह होगा कि खरसिया ब्लॉक में चौहान समाज की कमान क्या एक भूतपूर्व सैनिक के हाथों में जाती है?
खबर पर नज़र बनी हुई है…

टिप्पणियाँ