सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर में स्वास्थ्य विभाग के लेखा जोखा प्रबंधक राजीव सिंह द्वारा वाहन मालिकों से प्रत्येक माह दो हजार रुपए वसूली की जा रही है. कमीशन नहीं देने पर आरोप लगाकर उसे हटा दिया जाता है. अवैध वसूली की जांच को पहुंची टीम
देवघर संवाददाता :
अरविन्द यादव :
देवीपुर
बिना विज्ञापन निकाले देवीपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलवाया जा रहा चार चक्का वाहन, वहीं वाहन मालिकों से इसके एवज में प्रत्येक माह लिया जा रहा दो हजार रुपया कमीशन-
देवीपुर स्वास्य विभाग द्वारा अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करके अनुचित तरीके से चार चक्का वाहन को भाड़े पर चलवा रहे हैं. इस गाड़ियों का उपयोग आपातकालीन स्थिति में मरीजों को लाने ले जाने के लिए करता है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच, दवाइयों का वितरण, स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने के लिए उपयोग किया जाता है. इसके एवज में स्वास्थ्य विभाग के लेखा जोखा प्रबंधक राजीव सिंह द्वारा वाहन मालिकों से प्रत्येक माह दो हजार रुपए वसूली की जा रही है. कमीशन नहीं देने पर आरोप लगाकर उसे हटा दिया जाता है.
इसी के तहत देवीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मनियारपुर गांव निवासी सीताराम यादव एवं राजेश यादव का चार चक्का वाहन आरबीएसवाई स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर में चल रहा था. उक्त दोनों व्यक्ति का आरोप है कि 25-12-2025 को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं लेखा जोखा प्रबंधक राजीव कुमार सिंह द्वारा मेरी गाड़ी की जगह दूसरी गाड़ी को रख लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग में दूसरी गाड़ी रखने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत सिविल सर्जन को दी. शिकायत मिलते ही देवघर के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बच्चा प्रसाद सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संचमन, जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार सिंह, ऋषिकराज भास्कर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार अभय प्रसाद आदि मौजूद थे. मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बच्चा सिंह ने कहा कि देवीपुर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी द्वारा किस आधार पर वाहन लिया गया है एवं कर्मी द्वारा कमिशन के रूप में पैसा लेने की जांच की जा रही है. कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. विदित हो कि देवीपुर स्वास्थ्य केंद्र आए दिन विवादों से घिरा रहता है. सूत्रों की मानें तो लेखा जोखा प्रबंधक देवीपुर स्वास्थ्य विभाग में लगभग 12 साल से अधिक समय से एक ही जगह पर जमे हुए हैं. एक बार लेखा जोखा प्रबंधक राजीव सिंह को घुस लेते एसीबी द्वारा गिरफ्तार कर उसे जेल भी भेजा गया था. लोगों ने देवघर डीसी से भी जांच कर लेखा जोखा प्रबंधक राजीव सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की है.
टिप्पणियाँ