कोरबा वनमंडल अंतर्गत बालको वन परिक्षेत्र में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित बीजा/साल प्रजाति की लकड़ी एवं चिरान बरामद
कोरबा वनमंडल अंतर्गत बालको वन परिक्षेत्र में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित बीजा/साल प्रजाति की लकड़ी एवं चिरान बरामद
प्राप्त सूचना के अनुसार सर्च वारंट के आधार पर ग्राम गड़कटरा स्थित तीन घरों में दल-बल के साथ तलाशी ली गई। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित बीजा/साल प्रजाति की लकड़ी एवं चिरान बरामद की गई।

वन विभाग की टीम ने हरीयर सिंह पिता समारसाय के घर से बीजा/साल प्रजाति के 46 नग चिरान,
रामसाय पिता चमरासाय के घर से बीजा/साल प्रजाति के 58 नग चिरान एवं 4 नग बीजा प्रजाति के लट्टे,
तथा आनंद सिंह पिता हरीहर सिंह के घर से बीजा/साल प्रजाति के 53 नग चिरान जब्त किए।
कार्रवाई के दौरान कुल 161 नग चिरान एवं लट्ठे जब्त किए गए, जिनकी कुल मात्रा लगभग 3.37 घन मीटर आँकी गई है। जब्त की गई लकड़ी का अनुमानित बाजार मूल्य 2 लाख रुपये से अधिक है।
उक्त कार्रवाई बालको, पसरखेत, लेमरू एवं कोरबा परिक्षेत्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा की गई। मामले में वन अधिनियम के तहत आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

टिप्पणियाँ