रक्सापाली गांव में महिला के घर घुसकर मारपीट, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा आरोपी थाना भूपदेवपुर की पुलिस के पकड़ से दुर
खरसिया।खरसिया के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्सापाली गांव से एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां गांव की महिला गायत्री चौहान के घर में घुसकर दो युवकों द्वारा गाली-गलौज और मारपीट की गई। घटना 01 जनवरी 2026 की रात की बताई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गायत्री चौहान ने अपने बयान में बताया कि घटना की शुरुआत उस समय हुई जब वह स्कूटी से पेट्रोल भरवाकर घर लौट रही थी। रास्ते में गांव के ही युवक कृष्ण लहरे ने उसे अश्लील टिप्पणी करते हुए “स्कूटी वाली डार्लिंग” कहा। इस पर गायत्री ने विरोध जताते हुए युवक को समझाइश दी और घर चली गई।
रात के समय कौशल चौहान और कृष्ण लहरे उसके घर में जबरन घुस आए और रास्ते की बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने गायत्री चौहान, उसके पति तथा सास-ससुर के साथ मारपीट की। पीड़िता के अनुसार घटना के दौरान घर के बाहर 25 से 30 युवक भी खड़े थे, जिससे पूरे परिवार में भय का माहौल बन गया।मामले की सूचना मिलते ही भूपदेवपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कौशल चौहान को गिरफ्तार कर धारा 170 BNSS के तहत रिमांड पर भेज दिया है, जबकि दूसरा आरोपी कृष्ण लहरे घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

टिप्पणियाँ