नारायणपुर मुडापारा में जन चौपाल आयोजित, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति व महिला सुरक्षा पर दिया गया विशेष संदेश
संवाददाता - संतोष कुमार चौहान
साइंस वाणी न्यूज़ लैलूंगा
लैलूंगा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नारायणपुर (मुडापारा) में आज दिनांक 10 जनवरी 2026, शनिवार को जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लैलूंगा थाना प्रभारी के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। जन चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनना तथा उन्हें कानून, सुरक्षा और सामाजिक जागरूकता से संबंधित जानकारी प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी ने उपस्थित ग्रामीणों को सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए दोपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की अपील की। उन्होंने बताया कि छोटी-सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है और हेलमेट का उपयोग जीवन रक्षक सिद्ध होता है। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने पर विशेष जोर दिया गया।
इसके अलावा नशा मुक्त समाज के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। युवाओं से विशेष रूप से नशे से दूर रहने और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की अपील की गई।
जन चौपाल में महिला सुरक्षा एक प्रमुख विषय रहा। थाना प्रभारी ने महिलाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा से जुड़े कानूनों तथा आपात स्थिति में पुलिस सहायता लेने के तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत थाना या डायल 112 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस अवसर पर मुडापारा की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं, जिन्होंने खुलकर अपनी बात रखी। ग्रामीणों ने भी गांव से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और सुझावों को सामने रखा। पुलिस प्रशासन द्वारा समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास एवं सहयोग को मजबूत करने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों ने इस तरह के कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए भविष्य में भी आयोजन किए जाने की मांग की।
कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के प्रति सहयोग का भरोसा जताया।
टिप्पणियाँ