बीरसिंघा में एक दर्दनाक सड़क हादसा। तेज रफ्तार हाइवा वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत
ब्रेकिंग न्यूज | लैलूंगा
लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बीरसिंघा में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार हाइवा वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार होने का प्रयास कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता से उसे कुछ ही दूरी पर दौड़ाकर पकड़ लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा वाहन को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई शुरू कर दी है तथा मृतक युवकों की पहचान और उनके परिजनों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई है। पुलिस द्वारा मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है तथा हाइवा चालक से पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात भी बाधित रहा, जिसे पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सामान्य कराया गया।
टिप्पणियाँ