सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बिलासपुर को शीघ्र मिलेगी MRI और CT SCAN की निशुल्क सुविधा

बिलासपुर को शीघ्र मिलेगी MRI और CT SCAN की निशुल्क सुविधा

बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय ने लिया जायजा

डीन को दिए शीघ्र तैयारी के निर्देश

संभाग के सबसे बड़े बिलासपुर के शासकीय हॉस्पिटल CIMS में बहु प्रतीक्षित जनता की मांग पर CT SCAN मशीन और MRI मशीन के लोकार्पण की तैयारी किया जा रहा है।आज CIMS में बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय ने निरीक्षण किया और रेडियोलोजी विभाग में लगने वाली दोनो बड़ी मशीनों का और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बिलासपुर की जनता को आने वाले समय मे निशुल्क CT SCAN और MRI की जांच की सुविधाएं मिलने वाली है। बिलासपुर  में शासन की इस प्रकार की सुविधा पहली बार मिलने वाली है जिसका लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है। निरीक्षण में विधायक बिलासपुर के साथ श्री पंकज सिंह श्री विनय शुक्ला CIMS की डीन डॉ तृप्ति नगरिया MS डॉ पुनीत भारद्वाज डॉ आरती पाण्डेय डॉ बी पी सिंह डॉ अर्चना सिंह डॉ ध्रुव और लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी उपस्तिथ थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जशपुर में पांच आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को बर्खास्त किया गया।

  साइंस वाणी न्यूज़ रायगढ़ प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर। 5 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को बर्खास्त कर दिया गया है। इस मामले में आदेश जारी कर दिया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका लगातार के लगातार अनुपस्थित होने की जानकारी मिल रही थी। मामले की जांच में भी शिकायत सही पायी गयी। जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को कार्य के प्रति लगातार अनुपस्थित होने के कारण तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त किया गया है। बगीचा जनपद सीईओ और परियोजना प्रशासक महिला बाल विकास विभाग प्रमोद सिंग ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है। जिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की सेवा समाप्त की गयी है, उसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सिलीचिन पैंकरा ग्राम पंचायत बम्बा। संगीता तिर्की, नन्हेसर सहायिका, असन्ता भगत सहायिका कुरडेग, मंजू भगत, झिक्की सहायिका, सरस्वती बाई सरबकोम्बो सहायिका शामिल हैं। हेमंत कुमार टंडन  जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ छत्तीसगढ़

खरसिया मे ओवर ब्रिज और रोड़ और अस्पताल की अच्छे सुविधा नहीं होने कारण जनता परेशान

                    खरसिया से किशोर कुमार चौहान कि रिपोर्ट                                                                                               खरसिया में ओवर ब्रिज और अस्पताल और रोड़ कि असुविधा  होने पर जनता परेशान खरसिया मे ओवर ब्रीज नहीं होने के कारण जनता आए दिन परेशान होते रहते हैं स्कूल बच्चे से लेकर नौकरी पेशा ब्यापारी से लेकर हॉस्पिटल इलाज कराने जाने वाले भी जनता परेशान रहते है ओवर ब्रीज नहीं बनने से जनता कई घंटो से फसे रहते जिससे टाइम से अपने काम मे नहीं जा पाते नहीं स्कूली बच्चे स्कूल मे टाइम्स से नहीं पहुंच पाते कई बार तो हॉस्पिटल मे इलाज कराने जाने वाले मरीज परेशान रहते  है एक बार टेलीकोट के टेंट ब्यापारी इसी ओवर ब्रीज के चक्कर में ब्यापारी का हार्ट अटैक से मौत हो गया जो सम...

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौके पर मौत, गुस्साई भीड़ ने ट्रकों में लगाई आग, गाड़ियों में तोड़ फोड़,

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौके पर मौत, गुस्साई भीड़ ने ट्रकों में लगाई आग, गाड़ियों में तोड़ फोड़,  साइंस वाणी न्यूज़ कोरबा, राताखार से दर्री जाने वाले बाय पास मार्ग में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मृत्यु, गुस्साई भीड़ ने ट्रकों में लगाई आग, आवागमन पूरी तरह बाधित,धटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जाम हो गए और तोड़ फोड़ करते हुए ट्रक में आग लगा दी। गुस्से में लोगों ने सड़क पर जाम लगा दी है। वही अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया । जानकारी के अनुसार जल रहे ट्रक में कोयला लोड है और ट्रक के केबिन अन्दर गैस सिलेंडर ड्राइवर के खाना बनाने के लिए रखा हुआ है, जो कभी भी ब्लास्ट हो सकता है लोगो की भीड़ को हटाने पुलिस को मशक्कत का समाना करना पड़ रहा है ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना की संभावना बन रही है, कोरबा जिले के विभिन्न थाना चौकी से  पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है,