बिलासपुर को शीघ्र मिलेगी MRI और CT SCAN की निशुल्क सुविधा
बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय ने लिया जायजा
डीन को दिए शीघ्र तैयारी के निर्देश
संभाग के सबसे बड़े बिलासपुर के शासकीय हॉस्पिटल CIMS में बहु प्रतीक्षित जनता की मांग पर CT SCAN मशीन और MRI मशीन के लोकार्पण की तैयारी किया जा रहा है।आज CIMS में बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय ने निरीक्षण किया और रेडियोलोजी विभाग में लगने वाली दोनो बड़ी मशीनों का और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बिलासपुर की जनता को आने वाले समय मे निशुल्क CT SCAN और MRI की जांच की सुविधाएं मिलने वाली है। बिलासपुर में शासन की इस प्रकार की सुविधा पहली बार मिलने वाली है जिसका लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है। निरीक्षण में विधायक बिलासपुर के साथ श्री पंकज सिंह श्री विनय शुक्ला CIMS की डीन डॉ तृप्ति नगरिया MS डॉ पुनीत भारद्वाज डॉ आरती पाण्डेय डॉ बी पी सिंह डॉ अर्चना सिंह डॉ ध्रुव और लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी उपस्तिथ थे।
बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय ने लिया जायजा
डीन को दिए शीघ्र तैयारी के निर्देश
संभाग के सबसे बड़े बिलासपुर के शासकीय हॉस्पिटल CIMS में बहु प्रतीक्षित जनता की मांग पर CT SCAN मशीन और MRI मशीन के लोकार्पण की तैयारी किया जा रहा है।आज CIMS में बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय ने निरीक्षण किया और रेडियोलोजी विभाग में लगने वाली दोनो बड़ी मशीनों का और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बिलासपुर की जनता को आने वाले समय मे निशुल्क CT SCAN और MRI की जांच की सुविधाएं मिलने वाली है। बिलासपुर में शासन की इस प्रकार की सुविधा पहली बार मिलने वाली है जिसका लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है। निरीक्षण में विधायक बिलासपुर के साथ श्री पंकज सिंह श्री विनय शुक्ला CIMS की डीन डॉ तृप्ति नगरिया MS डॉ पुनीत भारद्वाज डॉ आरती पाण्डेय डॉ बी पी सिंह डॉ अर्चना सिंह डॉ ध्रुव और लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी उपस्तिथ थे।
टिप्पणियाँ