सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बांसमुडा (खरसिया) में चौहान समाज अध्यक्ष पद का शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न, हरि लाल चौहान बने विजेता

संवाददाता — संतोष कुमार चौहान
साइंस वाणी न्यूज़, खरसिया

खरसिया।
खरसिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम बांसमुड़ा में चौहान समाज अध्यक्ष पद के लिए आयोजित चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। चुनाव के दौरान समाज के लोगों में उत्साह देखने को मिला और मतदाताओं ने अनुशासन एवं लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पालन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनाव में सर्वसम्मति जैसा माहौल बना रहा, जहाँ किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विवाद की स्थिति सामने नहीं आई। समाज के वरिष्ठजनों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में पूरी चुनाव प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई गई।
इस चुनाव में हरि लाल चौहान, पिता स्वर्गीय श्री गुहा राम चौहान, निवासी ग्राम परसकोल, खरसिया तथा दूसरे उम्मीदवार के रूप में किशोर कुमार चौहान चुनाव मैदान में थे। मतदान के दौरान कुल 191 मत डाले गए, जिनमें से हरि लाल चौहान को 97 मत प्राप्त हुए, जबकि किशोर कुमार चौहान को 94 मत मिले। इस प्रकार मात्र 3 मतों के अंतर से हरि लाल चौहान ने जीत दर्ज करते हुए अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया।
चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षक श्री अमृत चौहान (गुरु जी), पुसौर तथा सह-पर्यवेक्षक श्री संतोष चौहान, बीडीसी मदनपुर की अहम भूमिका रही। दोनों पर्यवेक्षकों की देखरेख में मतदान, मतगणना एवं परिणाम की घोषणा शांतिपूर्ण ढंग से की गई।
चुनाव प्रभारी के रूप में रायगढ़ उपाध्यक्ष श्री सरोज चौहान,
संगठन मंत्री श्री सिवाधार चौहान,
महिला उपाध्यक्ष श्रीमती अमरीका चौहान,
युवा संगठन मंत्री श्री कमल सिंह चौहान,
युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक चौहान की सक्रिय उपस्थिति रही।
इसके अतिरिक्त संरक्षक मंडल से श्री भला राम चौहान, श्री शिवनाथ चौहान, मैत्री कनेर, मस्त राम, जैकी चौहान सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन चुनाव स्थल पर मौजूद रहे और पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशी हरि लाल चौहान को समाज के लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। वहीं ग्रामीणों एवं समाजजनों ने शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव आयोजन पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे सामाजिक एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक बताया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरबा वनमंडल अंतर्गत बालको वन परिक्षेत्र में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित बीजा/साल प्रजाति की लकड़ी एवं चिरान बरामद

कोरबा वनमंडल अंतर्गत बालको वन परिक्षेत्र में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित बीजा/साल प्रजाति की लकड़ी एवं चिरान बरामद  साइंस वाणी न्यूज कोरबा वनमंडल अंतर्गत बालको वन परिक्षेत्र के ग्राम गडकटरा में अवैध वनोपज भंडारित होने की सूचना मुखबिरों के माध्यम से प्राप्त होने पर वन विभाग द्वारा ग्राम गड़कटरा में बड़ी छापामार कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रेमलता यादव के आदेशानुसार तथा उपवनमंडलाधिकारी आशीष खेलवार के निर्देशन में संपन्न हुई। कार्रवाई का नेतृत्व वन परिक्षेत्र अधिकारी बालको जयंत सरकार एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी पसरखेत देवदत्त खांडे द्वारा किया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार सर्च वारंट के आधार पर ग्राम गड़कटरा स्थित तीन घरों में दल-बल के साथ तलाशी ली गई। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित बीजा/साल प्रजाति की लकड़ी एवं चिरान बरामद की गई। वन विभाग की टीम ने हरीयर सिंह पिता समारसाय के घर से बीजा/साल प्रजाति के 46 नग चिरान, रामसाय पिता चमरासाय के घर से बीजा/साल प्रजाति के 58 नग चिरान एवं 4 नग बीजा प्रजाति के लट्टे, तथा आनंद ...

मधुरम निकेतन की शानदार प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य समापन — राजस्थानी महिला लोकनृत्य ‘बन्ना रे बाग में झूला डाल्यो’ ने दर्शकों को किया रोमांचित — ‘पहलगाम हमला एवं ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित प्रस्तुति ने दर्शकों की आँखें कीं नम

  मधुरम निकेतन की शानदार प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य समापन — राजस्थानी महिला लोकनृत्य ‘बन्ना रे बाग में झूला डाल्यो’ ने दर्शकों को किया रोमांचित — ‘पहलगाम हमला एवं ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित प्रस्तुति ने दर्शकों की आँखें कीं नम बिलासपुर। उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान, बिलासपुर में आयोजित चार दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का समापन मधुरम निकेतन की भव्य और प्रभावशाली प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। यह महोत्सव प्राचार्य प्रो. मीता मुखर्जी के संरक्षण एवं सांस्कृतिक प्रभारी अजिता मिश्रा के संयोजन में आयोजित किया गया। महोत्सव के चतुर्थ एवं अंतिम दिवस मधुरम निकेतन ने प्रभारी आचार्यवृंद अंजना अग्रवाल, नुपुर कुजूर, सुनीता बानी, रजनी यादव, पवन पाण्डेय एवं निधि शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में अपनी सशक्त प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मायारानी दत्ता एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुआ। इसके पश्चात वेदप्रकाश पाटले एवं साथियों की आल्हा लोकगीत प्रस्तुति ने श्रोताओं में जोश भर दिया। सुधा यादव एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत सोहर लोकगीत ने दर्शकों से भरपूर तालियाँ बटोरीं। क्वीनी य...

17 साल देश सेवा के बाद अब समाज सेवा का संकल्प: भूतपूर्व सैनिक किशोर कुमार चौहान ने की चौहान समाज ब्लॉक अध्यक्ष पद की दावेदारी

खरसिया ब्लॉक से बड़ी खबर देश की सीमाओं पर 17 वर्षों तक निस्वार्थ सेवा देने वाले भूतपूर्व सैनिक किशोर कुमार चौहान अब समाज के उत्थान के लिए मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने चौहान समाज ब्लॉक अध्यक्ष (खरसिया) पद के लिए अपनी दावेदारी आधिकारिक रूप से पेश कर दी है। किशोर कुमार चौहान ने सेना में रहते हुए अनुशासन, ईमानदारी और देशभक्ति को अपने जीवन का मूल मंत्र बनाया। आज वही जज़्बा वे समाज सेवा में लगाना चाहते हैं। उनका कहना है कि “देश की रक्षा के बाद अब समाज को संगठित और मजबूत बनाना मेरा कर्तव्य है। समाज में जबरदस्त समर्थन खरसिया ब्लॉक में उनकी दावेदारी को लेकर समाज के युवाओं, बुज़ुर्गों और बुद्धिजीवियों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों का मानना है कि एक भूतपूर्व सैनिक ही समाज को एकजुट, अनुशासित और विकास की दिशा में ले जा सकता है। किशोर कुमार चौहान की प्राथमिकताएँ चौहान समाज को संगठित और सशक्त बनाना युवाओं को शिक्षा और रोजगार से जोड़ना समाज में एकता, सम्मान और भागीदारी बढ़ाना जरूरतमंद परिवारों के लिए सेवा और सहयोग सेना का अनुशासन, समाज के विकास का हथियार उनका साफ कहना है कि सेना स...