संवाददाता — संतोष कुमार चौहान
साइंस वाणी न्यूज़, खरसिया
खरसिया।
खरसिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम बांसमुड़ा में चौहान समाज अध्यक्ष पद के लिए आयोजित चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। चुनाव के दौरान समाज के लोगों में उत्साह देखने को मिला और मतदाताओं ने अनुशासन एवं लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पालन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनाव में सर्वसम्मति जैसा माहौल बना रहा, जहाँ किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विवाद की स्थिति सामने नहीं आई। समाज के वरिष्ठजनों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में पूरी चुनाव प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई गई।
इस चुनाव में हरि लाल चौहान, पिता स्वर्गीय श्री गुहा राम चौहान, निवासी ग्राम परसकोल, खरसिया तथा दूसरे उम्मीदवार के रूप में किशोर कुमार चौहान चुनाव मैदान में थे। मतदान के दौरान कुल 191 मत डाले गए, जिनमें से हरि लाल चौहान को 97 मत प्राप्त हुए, जबकि किशोर कुमार चौहान को 94 मत मिले। इस प्रकार मात्र 3 मतों के अंतर से हरि लाल चौहान ने जीत दर्ज करते हुए अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया।
चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षक श्री अमृत चौहान (गुरु जी), पुसौर तथा सह-पर्यवेक्षक श्री संतोष चौहान, बीडीसी मदनपुर की अहम भूमिका रही। दोनों पर्यवेक्षकों की देखरेख में मतदान, मतगणना एवं परिणाम की घोषणा शांतिपूर्ण ढंग से की गई।
चुनाव प्रभारी के रूप में रायगढ़ उपाध्यक्ष श्री सरोज चौहान,
संगठन मंत्री श्री सिवाधार चौहान,
महिला उपाध्यक्ष श्रीमती अमरीका चौहान,
युवा संगठन मंत्री श्री कमल सिंह चौहान,
युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक चौहान की सक्रिय उपस्थिति रही।
इसके अतिरिक्त संरक्षक मंडल से श्री भला राम चौहान, श्री शिवनाथ चौहान, मैत्री कनेर, मस्त राम, जैकी चौहान सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन चुनाव स्थल पर मौजूद रहे और पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशी हरि लाल चौहान को समाज के लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। वहीं ग्रामीणों एवं समाजजनों ने शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव आयोजन पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे सामाजिक एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक बताया।
टिप्पणियाँ