पर्यावरण संरक्षण पहल-पांच हजार औषधि नीम के पौधे लगाने का लक्ष्य युवाओं ने कलेक्टर को नीम का पौधा भेंट कर अभियान की शुरुआत पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की अनूठी पहल- कलेक्टर
उमरिया - प्रकृति को बचाना सभी का कर्त्तव्य है, ऐसे में सभी को मिलकर पौधरोपण करने की दिशा में सार्थक कदम उठाने की आवश्यकता है। यह कहना है जिले के प्रकृति प्रेमियों का। पर्यावरण संरक्षण थीम के उद्देश्य से जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा पाँच हजार औषधि नीम के पौधे लगाने का लक्ष्य लिया गया है। इसी क्रम 2026 के नववर्ष पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन को युवा टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर में नीम पौधा भेंटकर अभियान की शुरुआत की ।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने युवा टीम की इस पहल को सराहना करते हुए कहा कि युवाओं की यह पहल पर्यावरण संरक्षण में अच्छी भूमिका निभाएगी और इस पल में जिले के हर व्यक्ति को जुड़ना चाहिए व 5000 नीम के पौधे के लक्ष्य को पूरा करने में अपनी सहभागिता निभाकर पौधों को वृक्ष बनाने का संकल्प भी लेना चाहिए जिससे पर्यावरण का संरक्षण तो होगा ही और वातावरण भी सुरक्षित रहेगा।
इसीलिए हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि हम खुली हवा में सांस ले सकें। उन्होंने कहाँ की पौधा रोपण करना एक पुण्य कार्य है हम अपनी भाभी पीढ़ी के लिए पौधरोपण करते हैं जब यह पौधे बड़े होते हैं तो इनके फलों का उपयोग हमारे आगामी पीढ़ी करती है पौधे से जहां जल और वायु का संचार होता है वही वातावरण भी शुद्ध होता है तथा पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन होता है।
टीम लीडर हिमांशू तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना काल से पर्यावरण संरक्षण के विषय मे लक्ष्य लेकर पौधारोपण अभियान आरंभ कर दिया गया था। जिसके तहत पिछले वर्ष के सत्र में भी 5000 नीम के पौध रोपण किए गए थे। जिसमें सभी पौधे सुरक्षित स्थान में रोपण किए गए थे जिसमें लगभग पौधे वृक्ष का रूप चुके हैं। इसी क्रम में इस वर्ष भी 5000 औषधि पौधे पौधा रोपण करने का लक्ष्य लिया गया है।
इस अवसर पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी,रुही गुप्ता,राहुल सिंह, पलक गुप्ता व ग्रुप द्वारा पौधारोपण किया गया ।
टिप्पणियाँ