साइंस वाणी न्यूज़ तमनार प्राप्त जानकारी के अनुसार मिलुपारा के प्राथमिक शाला में किचन न होने के कारण जर्जर स्थिति छोड़ा गया भवन में खाना बनाना पड़ता है कंपनी सर मध्य से शौचालय निर्मित कराया गया है लेकिन उसमें पानी की भी सुविधा नहीं है तो बच्चों को भारी परेशानी जाता है स्कूल के रसोईया कुमारी सिदार का कहना है की कई दफादार खास देने के बाद भी यहां पर नया किचन निर्मित नहीं किया गया है इसलिए हम ठंडी के मौसम में जर्जर स्थिति भवन जो कि छोड़ा जा चुका है उसी में हम बच्चों के लिए खाना पकाते हैं तो धूल माटी गिरने की डर लगा रहता है अच्छे से अच्छा खाना बनाने के लिए हमारे पास किचन न होने के कारण हमें कभी कभी आम के छांव में भी अपना रसोई पकाना पड़ता है तो शासन प्रशासन से निवेदन है कि हमारे प्राथमिक शाला मिलुपरा में एक नया किचन जल से जल्द तैयार किया जाए ताकि बच्चों को अच्छा से अच्छा खाना परोसा जा सके
साइंस वाणी न्यूज़ संवाददाता सेत कुमार प्रजा की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ