साइंस वाणी न्यूज़ प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम खरा के प्राथमिक शाला पिछले दो सालों से जर्जर टूटा हुआ स्थिति में है प्राथमिक शाला के शिक्षिका का कहना है कि साल के अंदर पढ़ने में हमें बहुत डर लगता है एक कंपनी क्षेत्र होने के कारण आए दिन यहां ब्लास्टिंग वगैरह होता रहता है तो कहीं पढ़ाते हुए अपना छटना दास जाए इस डर से अभी ठंडी का मौसम है तो स्कूल के मैदान में ही स्कूल लगते हैं और बरसात के मौसम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की घर बरांडा में पढ़ना पड़ता है
शासन प्रशासन से हमारा निवेदन है कि यहां पर जल्द से जल्द प्राथमिक शाला भवन का निर्माण किया जाए ताकि हमारे बच्चे को अच्छा शिक्षा देने में हमें कोई तकलीफ न झेलनी पड़े
साइंस वाणी न्यूज़ संवाददाता सेत कुमार प्रजा
टिप्पणियाँ