कांकेर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध विशेष अभियान 'उजियारा' लगातार जारी। कांकेर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध सख्त कार्यवाही।
जिला -कांकेर( छ.ग.)
दिनांक 11.01.2026
कांकेर पुलिस द्वारा संपूर्ण जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान 'उजियारा ' के तहत कांकेर पुलिस अनुविभाग के थाना कोरर में 07 लीटर कीमती 700/- रूपये, बिक्री रकम 100/- रूपये एवं थाना चारामा में 9.500 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 1140/- रूपये, एवं थाना सरोना में 73 नग पौवा 13.140 लीटर कीमती 8760/- रूपये, एक नग स्कूटी,एक नग मोबाइल। कुल जुमला देशी महुआ शराब 16.500 लीटर कीमती कुल 1840/-रूपये एवं अंग्रेजी गोल्ड गोवा सुपीरिया व्हिस्की शराब 13.140 लीटर कीमती 8760/- रूपये जप्त।
पुलिस अधीक्षक महोदय निखिल राखेचा (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमाल (भा.पु.से.) भानुप्रतापपुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसिन खान के पर्यंवेक्षण में थाना चारामा, कोरर , सरोना में अवैध शराब, नशीली पदार्थ का सेवन कर उत्पादन करने वाले असामाजिक तत्वों पर सतत् निगरानी रखना आवश्यक कार्यवाही कर असामाजिक तत्वों एवं अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस थाना चारामा,कोरर, सरोना द्वारा लगातार पेट्रोलिंग के दौरान वैधानिक कार्यवाही की जा रही है इसी दौरान दिनांक 10.01.2026 को मुखबिरों के सूचना के आधार पर
(01) आबकारी एक्ट के तहत ग्राम तरियापारा कोकानपुर में आरोपी हीरालाल नेताम पिता स्व. नंदलाल नेताम उम्र 59 साल ग्राम तरियापारा कोकानपुर थाना कोरर जिला उत्तर बस्तर कांकेर के द्वारा 07 लीटर देशी महुआ शराब रकम 600/- रूपये, बिक्री रकम 100/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही किया गया संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोरर निरीक्षक जितेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में सउनि उमेश वर्मा,प्रधान आरक्षक 334, आरक्षक 161,286 महिलाआर. 1239 सैनिक 161का अहम भूमिका रहा है।
(02) आबकारी एक्ट के तहत ग्राम गिधाली में आरोपी कमल कुमार धुर्वा पिता स्वर्गीय श्याम सिंह धुर्वा ग्राम गिधाली थाना चारामा जिला उत्तर बस्तर कांकेर के द्वारा 9.500 लीटर कीमती 1140/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही किया गया, संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजकुमार वर्मा के नेतृत्व में उनि नारायण साहू, सउनि बरिहा, महिला प्रधान आरक्षक ज्योति मिश्रा, महिला आर. विद्या मांडवी डीएसएफ आरक्षक 2463 , चालक जितेंद्र सिन्हा का अहम भूमिका रहा है।
(03) आबकारी एक्ट के तहत कंक नाला पुल के पास ग्राम मुड़पार में शराब सप्लायर आरोपी प्रशांत नैनानी पिता विजय नैनानी उम्र 31 वर्ष जाति सिंधी साकिन सुभाष वार्ड थाना के पीछे कांकेर थाना कांकेर जिला उत्तर बस्तर कांकेर के द्वारा 73 नग अंग्रेजी गोल्ड गोवा सुपीरिया व्हिस्की 13.140 लीटर कीमती 8760/- रूपये,और एक नग स्कूटी, एक नग मोबाइल को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही किया गया संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सरोना निरीक्षक मालिक राम केवट के नेतृत्व में उनि केजूराम रावत,सउनि शंकर सोरी, प्रधान आर.123, आर. 1082,1121,668,06 का अहम भूमिका रहा है।
बसंत प्रधान ब्यूरो चीफ कांकेर
टिप्पणियाँ