सक्ती - छत्तीसगढ़ धर्म रक्षा संघ सक्ती के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्रा को नियुक्त किया गया है धर्म रक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ अनुमोदन और प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल नायक की अनुशंसा पर यह नियुक्त की गई है प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल नायक ने कहा कि सुरेश चंद्रा ने नैतिकता, संस्कृति और कर्तव्य की रक्षा और वही सनातन धर्म की रक्षा सामाजिक उद्भव और धार्मिक मूल्यों एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय दिया है संगठन को विश्वास है कि वह अपनी नई जिम्मेदारी को निष्ठा और दक्षता से निभाएंगे। नियुक्ति पत्र में उसके उज्जवल भविष्य को कामना करते हुए कहा कि वह संगठन की नीति और उद्देश्यों के प्रति अपने जिम्मेदारियां को पूरी निष्ठा के साथ निभाकर संगठन को और मजबूत करेंगे। सुरेश चंद्रा ने अपनी नियुक्ति पर धर्म रक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी और सदस्य के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ संघ के प्रति समर्पण का अवसर भी है उन्होंने कहा कि समाज को धर्म पूर्वक जोड़कर सनातन - संस्कारों का संरक्षण करना आज की अति आवश्यकता है हमारा राष्ट्र'' भारतवर्ष '' अखंड हिंदू राष्ट्र बनकर पुनः विश्व गुरु रूप में स्थापित हो एवं श्री राम जन्मभूमि की भक्ति कृष्णा जन्मभूमि भी अपने गौरवशाली रूप में स्थापित हो धर्म रक्षक संघ के इस पवन प्रयास से हम सब होकर तन मन धन से संकल्प पूर्वक करे वहीं धर्म रक्षक संघ का अर्थ'' है की धर्म की रक्षा करने वाला संगठन,, जिसका उद्देश्य सनातन मूल्यों,, संस्कारों और न्याय की रक्षा करना,, ताकि समाज और राष्ट्र सुरक्षित रहे ,,और यह'' धर्मों रक्षित (जो धर्म की रक्षा करता है धर्म उसकी रक्षा करता है ) सनातन संस्कृति का संरक्षण समाज को धर्म के माध्यम से जोड़ना और सनातन संस्कारों को सुरक्षित रखना इनका मुख्य लक्ष्य है अखंड भारत और विश्व गुरु की कल्पना संघ का उद्देश्य भारत को पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित करना अखंड हिंदू राष्ट्र की अवधारण को साकार करना है समाज को स्थापित कर धर्म रक्षक को नए दिशा देने का प्रयास किया जाएगा
कोरबा वनमंडल अंतर्गत बालको वन परिक्षेत्र में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित बीजा/साल प्रजाति की लकड़ी एवं चिरान बरामद
कोरबा वनमंडल अंतर्गत बालको वन परिक्षेत्र में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित बीजा/साल प्रजाति की लकड़ी एवं चिरान बरामद साइंस वाणी न्यूज कोरबा वनमंडल अंतर्गत बालको वन परिक्षेत्र के ग्राम गडकटरा में अवैध वनोपज भंडारित होने की सूचना मुखबिरों के माध्यम से प्राप्त होने पर वन विभाग द्वारा ग्राम गड़कटरा में बड़ी छापामार कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रेमलता यादव के आदेशानुसार तथा उपवनमंडलाधिकारी आशीष खेलवार के निर्देशन में संपन्न हुई। कार्रवाई का नेतृत्व वन परिक्षेत्र अधिकारी बालको जयंत सरकार एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी पसरखेत देवदत्त खांडे द्वारा किया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार सर्च वारंट के आधार पर ग्राम गड़कटरा स्थित तीन घरों में दल-बल के साथ तलाशी ली गई। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित बीजा/साल प्रजाति की लकड़ी एवं चिरान बरामद की गई। वन विभाग की टीम ने हरीयर सिंह पिता समारसाय के घर से बीजा/साल प्रजाति के 46 नग चिरान, रामसाय पिता चमरासाय के घर से बीजा/साल प्रजाति के 58 नग चिरान एवं 4 नग बीजा प्रजाति के लट्टे, तथा आनंद ...
टिप्पणियाँ