सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गौ माता को बचाएं! सर्दी का मौसम, सेवा का आह्वान!


​सर्दियों का मौसम आ चुका है, और कड़ाके की ठंड अब शुरू होने वाली है। इस मौसम में, हमारे कई बेसहारा गौवंश ठंड के कारण बीमार पड़ जाते हैं।
​हमारा यह छोटा सा प्रयास उन्हें नया जीवन दे सकता है!
​आप सभी से विनम्र निवेदन है:
​अपने आस-पास घूम रहे बेसहारा गौवंश को ठंड से बचाने के लिए, आइए हम सब मिलकर एक छोटा-सा नेक काम करें:
​बोरियों की व्यवस्था करें: उन्हें एक-एक बोरी बांध दें, जिससे वे सर्दी से बच सकें।
​सुरक्षित ठिकाना बनाएं: खुले में बैठी गौवंश के लिए साइड में, ऊपर पर्दे डालकर, या घास-फूस का छप्पर लगाकर उन्हें अस्थायी रूप से सुरक्षित स्थान प्रदान करें।
​ठंड से गौवंश को बचाने के लिए कृपया ये छोटे-छोटे उपाय ज़रूर करें। आपकी छोटी-सी मदद उनके लिए बहुत बड़ी सुरक्षा है।
​गौ सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।
​इस संदेश को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाएं और इस नेक कार्य में सहभागी बनें।
​भारत गौ रक्षा मिशन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह विचार विमर्श

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरबा वनमंडल अंतर्गत बालको वन परिक्षेत्र में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित बीजा/साल प्रजाति की लकड़ी एवं चिरान बरामद

कोरबा वनमंडल अंतर्गत बालको वन परिक्षेत्र में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित बीजा/साल प्रजाति की लकड़ी एवं चिरान बरामद  साइंस वाणी न्यूज कोरबा वनमंडल अंतर्गत बालको वन परिक्षेत्र के ग्राम गडकटरा में अवैध वनोपज भंडारित होने की सूचना मुखबिरों के माध्यम से प्राप्त होने पर वन विभाग द्वारा ग्राम गड़कटरा में बड़ी छापामार कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रेमलता यादव के आदेशानुसार तथा उपवनमंडलाधिकारी आशीष खेलवार के निर्देशन में संपन्न हुई। कार्रवाई का नेतृत्व वन परिक्षेत्र अधिकारी बालको जयंत सरकार एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी पसरखेत देवदत्त खांडे द्वारा किया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार सर्च वारंट के आधार पर ग्राम गड़कटरा स्थित तीन घरों में दल-बल के साथ तलाशी ली गई। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित बीजा/साल प्रजाति की लकड़ी एवं चिरान बरामद की गई। वन विभाग की टीम ने हरीयर सिंह पिता समारसाय के घर से बीजा/साल प्रजाति के 46 नग चिरान, रामसाय पिता चमरासाय के घर से बीजा/साल प्रजाति के 58 नग चिरान एवं 4 नग बीजा प्रजाति के लट्टे, तथा आनंद ...

दुर्ग नगर यादव महासभा का यादव मिलन समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन 11 जनवरी-26 को संपन्न

              दुर्ग नगर यादव महासभा द्वारा 11 जनवरी-2026 दिन रविवार को यादव छात्रावास पचरीपारा वार्ड नंबर-28 दुर्ग में यादव मिलन समारोह,युवक -युवती सम्मेलन का कार्यक्रम हर्षोउल्लास मय संपन्न हुआ।               कार्यक्रम में बच्चों के खेलकूद(कुर्सी दौड,आलू दौड,मटका फोड, रस्सी दौड, सुईधागा, गोली चम्मच दौड) तथा मेधावी छात्र-छात्राओं एवं समाज के वरिष्ठजनों का प्रशस्ति पत्र एवं शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया।              समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री गजेंन्द्र यादव जी(केबिनेट मंत्री छ0ग0शासन),विशेष  अतिथि माननीय श्री ललित चंद्राकर जी विधायक दुर्ग ग्रामीण, मान.श्रीमति अल्का बाधमार जी (महापौर-दुर्ग),माननीय शिवराज राउत जी, राजेश ताम्रकार जी, ममता ओमप्रकाश जी पार्षद, बबीता यादव पार्षद उपस्थित रहें।              कार्यक्रम समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय बोधन यादव जी अध्यक्ष जिला कोसरिया समाज दुर्ग, राजेंन्द्र साहू जी, धीरज बाकलीवाल...

मधुरम निकेतन की शानदार प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य समापन — राजस्थानी महिला लोकनृत्य ‘बन्ना रे बाग में झूला डाल्यो’ ने दर्शकों को किया रोमांचित — ‘पहलगाम हमला एवं ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित प्रस्तुति ने दर्शकों की आँखें कीं नम

  मधुरम निकेतन की शानदार प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य समापन — राजस्थानी महिला लोकनृत्य ‘बन्ना रे बाग में झूला डाल्यो’ ने दर्शकों को किया रोमांचित — ‘पहलगाम हमला एवं ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित प्रस्तुति ने दर्शकों की आँखें कीं नम बिलासपुर। उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान, बिलासपुर में आयोजित चार दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का समापन मधुरम निकेतन की भव्य और प्रभावशाली प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। यह महोत्सव प्राचार्य प्रो. मीता मुखर्जी के संरक्षण एवं सांस्कृतिक प्रभारी अजिता मिश्रा के संयोजन में आयोजित किया गया। महोत्सव के चतुर्थ एवं अंतिम दिवस मधुरम निकेतन ने प्रभारी आचार्यवृंद अंजना अग्रवाल, नुपुर कुजूर, सुनीता बानी, रजनी यादव, पवन पाण्डेय एवं निधि शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में अपनी सशक्त प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मायारानी दत्ता एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुआ। इसके पश्चात वेदप्रकाश पाटले एवं साथियों की आल्हा लोकगीत प्रस्तुति ने श्रोताओं में जोश भर दिया। सुधा यादव एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत सोहर लोकगीत ने दर्शकों से भरपूर तालियाँ बटोरीं। क्वीनी य...