सीएम विष्णुदेव साय कल पहुंचेंगे कोरबा, महर्षि वाल्मीकि आश्रम में बैगा पुजेरी सम्मेलन के रहेंगे मुख्य अतिथि, शहर में ट्रैफिक रूट किया गया डायवर्ट
सीएम विष्णुदेव साय कल पहुंचेंगे कोरबा, महर्षि वाल्मीकि आश्रम में बैगा पुजेरी सम्मेलन के रहेंगे मुख्य अतिथि, शहर में ट्रैफिक रूट किया गया डायवर्ट

कोरबा। सीएम विष्णुदेव साय कल रविवार 11 जनवरी को कोरबा प्रवास पर रहेंगे। वे आईटीआई के समीप बालको मुख्य मार्ग किनारे स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम में आयोजित बैगा पुजेरी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे तथा गौरा पूजा महोत्सव में भी शिरकत करेंगे।
सीएम साय का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन के मैदान में उतरेगा, जहां से वे कार द्वारा तहसील रोड से होते हुए सीधे आईटीआई चौक होकर वनवासी कल्याण आश्रम पहुँचेंगे। सीएम के दौरे को लेकर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है, आरक्षित रूट पर अनाधिकृत वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।
इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक चार्ट जारी किया गया है, जिसके जरिए वाहन गंतव्य तक आवाजाही कर सकेंगे। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और यातायात निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
टिप्पणियाँ