धीवर समाज पारिवारिक मिलन समारोह कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन के मुख्य अतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ संपन्न
धीवर समाज पारिवारिक मिलन समारोह कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन के मुख्य अतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ संपन्न
धीवर समाज ट्रस्ट कोरबा का द्वितीय नव वर्ष एवं पारिवारिक मिलन समारोह का सफल आयोजन 05 जनवरी को जूनियर रिक्रिएशन क्लब, एस ई सी एल मानिकपुर कोरबा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री रामचंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई ! तत्पश्चात समस्त अतिथियों का शाल श्री फल से स्वागत किया गया एवं अतिथियों का बारी बारी उद्बोधन हुआ !
कार्यक्रम में माननीय उद्योग, श्रम, वाणिज्य, सार्वजनिक उपक्रम एवं आबकारी मंत्री लखन लाल देवांगन जी मुख्य अतिथि एवं नगर पालिक निगम कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत जी विशिष्ट अतिथि की गरिमामयी उपस्थिती रही! मंत्री देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश और राष्ट्र के उत्थान में प्रत्येक समाज की भागीदारी महत्वपूर्ण है। जब समाज आगे बढ़ता है, तभी देश सशक्त होता है। धीवर समाज मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के आदर्शो एवं विचारों पर चलने वाला समाज है और इस समाज का प्यार, सहयोग एवं समर्थन उन्हें हमेशा प्राप्त हुआ है! धीवर समाज हेतु सामुदायिक भवन के लिए रु 10 लाख स्वीकृत करने की घोषणा मंच से किया गया एवं उनके द्वारा यह भी विश्वास दिलाया गया कि जल्द ही सामुदायिक भवन निर्माण का भूमि पूजन उनके द्वारा किया जायेगा ! महापौर ने कहा की यह कार्यक्रम सामाजिक एकता, सांस्कृतिक समरसता एवं पारिवारिक सौहार्द का सुंदर उदाहरण बना। यह नववर्ष एवं पारिवारिक मिलन समारोह समाज को जोड़ने, आपसी भाई-चारे को मजबूत करने एवं नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का प्रेरणादायक अवसर साबित हुआ। कार्यक्रम में नगर पालिक निगम कोरबा के निर्विरोध पार्षद नरेन्द्र देवांगन जी एवं कोरबा भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी जी भी उपस्थित रहे! पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने कहा कि जब प्रत्येक समाज शिक्षा, संगठन और सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ता है, तभी प्रदेश और देश नई ऊँचाइयों को छूता है। यह आयोजन सामाजिक एकता, पारिवारिक सौहार्द एवं सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रेरक पहल है!
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई ! कार्यक्रम में समाज के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसमें छोटे छोटे बच्चों के नृत्य से सभी विशेष रूप से प्रभावित हुए एवं उन्हें मंच से सम्मानित भी किया गया!
उक्त कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में धीवर समाज महासभा बिलासपुर संभाग के पूर्व संरक्षक बलिराम लहिमोर जी, अध्यक्ष देवव्रत भीष्म जी, उपाध्यक्ष जगदीश धीवर जी, महासचिव वेदप्रकाश धीवर जी, कोषाध्यक्ष महावीर धीवर जी, सहसचिव बंशीलाल धीवर जी, प्रवक्ता एवं वरिष्ठ समाज सेवक अशोक जलतारे जी, मीडिया प्रभारी मनीष भीष्म जी, विधिक सलाहकार सुनीता धीवर जी, महासभा कार्यकारिणी सदस्य क्रमशः रणजीत धीवर जी, प्रकाश धीवर जी, मुरली धीवर जी, बजरंग धीवर जी, उत्तम धीवर जी, अर्जुन धीवर जी एवं रेंज अध्यक्ष क्रमशः भागीरथी धीवर जी नवागढ़ रेंज, भुनेश्वर धीवर जी जैजैपुर रेंज, अनिल धीवर जी कोसमंदा रेंज, विशेश्वर धीवर जी बलौदा रेंज शामिल हुए! कार्यक्रम में महासभा अध्यक्ष देवव्रत भीष्म, पूर्व संरक्षक बलिराम लहिमोर, समाज प्रवक्ता अशोक जलतारे का भी उदबोधन प्राप्त हुआ जिसमें उनके द्वारा संगठित एवं सशक्त धीवर समाज के निर्माण में प्रत्येक स्वजातीय बंधुओं को आगे बढकर अपना योगदान सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया!
समस्त अतिथियों को ट्रस्ट द्वारा इस यादगार पल को हमेशा संजोये रखने स्मृति चिन्ह भेंट किया गया! अंततः सभी अतिथियों ने समाज द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत एवं स्नेहपूर्ण अभिनंदन के लिए हृदय से आभार जताया!
कार्यक्रम में नवयुवक धीवर समाज भोजपुर चाम्पा की युवा टीम भी उपस्थित रहे जिनका कार्यक्रम के संचालन में विशेष योगदान रहा! समाज के युवा जनपद सदस्य अखिलेश भीष्म, कोसमंदा केंद्र अध्यक्ष संतोष धीवर, खोखरा केंद्र अध्यक्ष पुरुषोत्तम धीवर
एवं बिलासपुर संभाग के सामाजिक पदाधिकारियों के साथ साथ समाज के महिला-पुरुष, युवा एवं बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। कोरबा शहरी क्षेत्र के 100 से भी अधिक धीवर समाज के स्वजातीय सहपरिवार सम्मिलित हुए जिनके द्वारा बारी बारी से मंच में पारिवारिक परिचय दिया गया !
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मंच संचालन ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश धीवर द्वारा किया गया! कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के पदाधिकारी संरक्षक छतराम धीवर, उपाध्यक्ष गणेश राम धीवर, सचिव लक्ष्मी जलतारे, सहसचिव कोमल जलतारे, कोषाध्यक्ष मनोज धीवर, विधिक सलाहकार वेदप्रकाश धीवर, मीडिया प्रभारी विजय धीवर एवं कार्यकारणी सदस्य भानू जलतारे, दीपक धीवर, छोटेलाल जलतारे, दिनेश धीवर, लकेश धीवर, मनीष भीष्म महासभा मीडिया प्रभारी एवं अन्य स्वजातीय बंधुगण की विशेष भूमिका रही जिसकी प्रशंसा अध्यक्ष द्वारा करते हुए सफल आयोजन के लिए आभार प्रकट किया गया !
*प्रेषक*
मनीष भीष्म
मीडिया प्रभारी
धीवर समाज महासभा बिलासपुर संभाग (छ.ग.)
टिप्पणियाँ