सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आगामी बजट के लिये निवेदन गैर-पेन्शनभोगी (अथवा नाममात्र की पेन्शन प्राप्त) वरिष्ठों को सभी स्तोत्रों से प्राप्त बारह लाख तक आय पर टैक्स छूट दिया जाना उचित*


गैर-पेंशनभोगी वरिष्ठ नागरिकों की संख्या लगातार बढ़ रही है, और उनके जीवनयापन की कठिनाइयाँ भी बढ़ती जा रही हैं। इनके लिए आवास का किराया, दैनिक खर्च और बचत पर निर्भरता आर्थिक बोझ बन चुकी है। सरकार द्वारा 12 लाख तक की आय पर कर छूट दी गई है, लेकिन इसका लाभ इन्हें नहीं मिल रहा। इस कारण ध्यान देने वाला तथ्य यह है कि *यदि ये अपनी बचत में से कुछ बेचते हैं तो बचत की छीजत के साथ उस पर होने वाले लाभ पर कर देना पड़ता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और दयनीय हो रही है। इनमें से अधिकतर न तो राजनेताओं तक अपनी बात पहुँचा सकते हैं, न ही प्रदर्शन कर सकते हैं। सरकार से यही आग्रह रहेगा कि वह इन वरिष्ठ कर्मठ नागरिकों की समस्या को समझे और उनके लिए कर राहत की व्यवस्था करे।*

हम वरिष्ठों को तीन श्रेणी है –  

१) पहली श्रेणी में वो वरिष्ठ आते हैं जिन्हें अच्छी-खासी पेन्शन मिलती है 

२) दूसरी श्रेणी में वे वरिष्ठ हैं जिन्हें नाममात्र की पेन्शन मिलती है 

                                      जबकि

३) तीसरी श्रेणी में वे वरिष्ठ हैं जिन्हें पेन्शन नहीं मिलती। और इन तीसरी श्रेणी वालों की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

हम *गैर-पेन्शनभोगी* लोग जब मिलते हैं तब विशेषकर दूसरी व तीसरी श्रेणी वालों के ललाट पर, बात व्यवहार में चिन्ता स्पष्ट झलकती है। उसका मुख्य कारण है आज तक हर बार बजट में इन श्रेणी वाले वरिष्ठों के प्रति सरकार का उपेक्षित व्यवहार।

*गत बार बजट में भी सरकार ने बारह लाख आय पर टैक्स छूट की जो सीमा तय की है उसमें ये दूसरी व तीसरी श्रेणी वाले नहीं आते। इनकी यदि आय टोटल बारह लाख है तो उसमें जो अल्पावधि हो या दीर्घकालीन पूंजीगत लाभ होगा तो वे कर मुक्त नहीं माने जायेंगे* । जबकि इनको तो *अपने बचत में से घर चलाने के लिये शेयर या म्युचुअल फंड वगैरह में से कुछ न् कुछ बेचना पड़ता ही है और हर बार की तरह इस बार भी बजट अनुसार उस पर होने वाली आय पर टैक्स चुकाना पड़ेगा।* इस तरह *इन श्रेणी वालों को दोहरी मार से काफी नुकसान हो चुका है और ऐसे ही चलता रहा तो प्रभु जानें आगे क्या होगा।*

*दूसरी व तीसरी श्रेणी वालों को दोहरी मार झेलनी पड़ती है।* इस श्रेणी में बहुतायत को रहने के लिये फ्लैट का भाड़ा चुकाने के अलावा जीविका चलाने के लिये बचत में से जुगाड़ करना पड़ता है। और जैसा आप सभी जानते ही हैं इसलिये महँगाई के बारे में कुछ भी जताने की आवश्यकता नहीं है। इससे स्पष्ट है कि *इन श्रेणी वाले वरिष्ठों की बचत में जो छीजत होती रहती है वह आत्मा को चुभती है, जिससे दिन-प्रतिदिन इनकी चिन्ता में इजाफा ही होता है।*

आवश्यकता इस बात की है कि *सरकार इन दूसरी व तीसरी श्रेणी वालों का दर्द व समस्या को समझें।* इन्हें भी *सभी स्तोत्रों से प्राप्त बारह लाख आय पर टैक्स छूट राहत प्रदान करे।* 

ध्यान रखें ये दूसरी व तीसरी श्रेणी वाले *सब तरह से असक्त* हैं। इनकी पहुँच भी बड़े-बड़े राजनेताओं तक नहीं है। इसके अलावा अपनी माँगों के लिये ये सड़क पर भी नहीं उतर सकते क्योंकि इनमें न तो ताकत है और न ही इनके पास साधन। इनमें से अधिकांश तो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर दूसरों को परेशानी में डालने को उचित भी नहीं मानते क्योंकि जनता का तो कोई दोष है ही नहीं तो फिर जनता को परेशान क्यों किया जाय।

हम दूसरी व तीसरी श्रेणी वाले तो सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिये पत्र लिख सकते हैं। समाचार के लिये अखबार वालों को लिख भेजेंगे। लेकिन ध्यान रखें हम आर्थिक युग में रह रहे हैं अतः बहुत कम अखबार वाले हम दूसरी व तीसरी श्रेणी वाले वरिष्ठों की आवाज को जगह देते हैं।

हम सभी का मानना है की व्यवस्था से लड़ने की बजाय सुधार के लिये जितना प्रयत्नशील हो सकें, प्रयत्न करते रहें। सात वर्ष की उम्र से पिताजी ने व्यवहारिक पढ़ाई रोजाना बैंक ले जाकर शुरू करायी जो आज तक चालू है अर्थात आज भी अपने अनुभव वृद्धि करने की चेष्टा चल रही है। इसी सिद्धान्त को अपनाते हुवे,अपने दायित्व को समझ, अपने अनुभव के आधार पर अनेक आर्थिक मामलों में समय-समय पर सुझाव प्रेषित भी करता रहा हूँ।


*चूँकि मोदीजी विवेकशील राजनेता हैं, इसलिये आशा है यदि उपरोक्त सभी तथ्य प्रधानमन्त्री जी तक पहुँचेगी तो समय रहते समस्या का उचित समाधान हो जायेगा।*

अतः, अब मैं आप सभी प्रबुद्धजनों से आग्रह करता हूँ कि आप किसी भी ठोस माध्यम से मोदीजी तक यह मसला पहूँचायेंं ताकि उचित कार्यवाही प्रारम्भ हो जाय। उनके दखल से सुधार निश्चित तौर पर होगा क्योंकि वे सुलझे विचार वाले राजनेता हैं।



गोवर्द्धन दास बिन्नाणी 'राजा बाबू'
जय नारायण व्यास कॉलोनी ,बीकानेर 
चल-भाष -7976970397 
व्हाट्सएप -9829129011

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरबा वनमंडल अंतर्गत बालको वन परिक्षेत्र में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित बीजा/साल प्रजाति की लकड़ी एवं चिरान बरामद

कोरबा वनमंडल अंतर्गत बालको वन परिक्षेत्र में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित बीजा/साल प्रजाति की लकड़ी एवं चिरान बरामद  साइंस वाणी न्यूज कोरबा वनमंडल अंतर्गत बालको वन परिक्षेत्र के ग्राम गडकटरा में अवैध वनोपज भंडारित होने की सूचना मुखबिरों के माध्यम से प्राप्त होने पर वन विभाग द्वारा ग्राम गड़कटरा में बड़ी छापामार कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रेमलता यादव के आदेशानुसार तथा उपवनमंडलाधिकारी आशीष खेलवार के निर्देशन में संपन्न हुई। कार्रवाई का नेतृत्व वन परिक्षेत्र अधिकारी बालको जयंत सरकार एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी पसरखेत देवदत्त खांडे द्वारा किया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार सर्च वारंट के आधार पर ग्राम गड़कटरा स्थित तीन घरों में दल-बल के साथ तलाशी ली गई। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित बीजा/साल प्रजाति की लकड़ी एवं चिरान बरामद की गई। वन विभाग की टीम ने हरीयर सिंह पिता समारसाय के घर से बीजा/साल प्रजाति के 46 नग चिरान, रामसाय पिता चमरासाय के घर से बीजा/साल प्रजाति के 58 नग चिरान एवं 4 नग बीजा प्रजाति के लट्टे, तथा आनंद ...

दुर्ग नगर यादव महासभा का यादव मिलन समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन 11 जनवरी-26 को संपन्न

              दुर्ग नगर यादव महासभा द्वारा 11 जनवरी-2026 दिन रविवार को यादव छात्रावास पचरीपारा वार्ड नंबर-28 दुर्ग में यादव मिलन समारोह,युवक -युवती सम्मेलन का कार्यक्रम हर्षोउल्लास मय संपन्न हुआ।               कार्यक्रम में बच्चों के खेलकूद(कुर्सी दौड,आलू दौड,मटका फोड, रस्सी दौड, सुईधागा, गोली चम्मच दौड) तथा मेधावी छात्र-छात्राओं एवं समाज के वरिष्ठजनों का प्रशस्ति पत्र एवं शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया।              समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री गजेंन्द्र यादव जी(केबिनेट मंत्री छ0ग0शासन),विशेष  अतिथि माननीय श्री ललित चंद्राकर जी विधायक दुर्ग ग्रामीण, मान.श्रीमति अल्का बाधमार जी (महापौर-दुर्ग),माननीय शिवराज राउत जी, राजेश ताम्रकार जी, ममता ओमप्रकाश जी पार्षद, बबीता यादव पार्षद उपस्थित रहें।              कार्यक्रम समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय बोधन यादव जी अध्यक्ष जिला कोसरिया समाज दुर्ग, राजेंन्द्र साहू जी, धीरज बाकलीवाल...

मधुरम निकेतन की शानदार प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य समापन — राजस्थानी महिला लोकनृत्य ‘बन्ना रे बाग में झूला डाल्यो’ ने दर्शकों को किया रोमांचित — ‘पहलगाम हमला एवं ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित प्रस्तुति ने दर्शकों की आँखें कीं नम

  मधुरम निकेतन की शानदार प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य समापन — राजस्थानी महिला लोकनृत्य ‘बन्ना रे बाग में झूला डाल्यो’ ने दर्शकों को किया रोमांचित — ‘पहलगाम हमला एवं ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित प्रस्तुति ने दर्शकों की आँखें कीं नम बिलासपुर। उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान, बिलासपुर में आयोजित चार दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का समापन मधुरम निकेतन की भव्य और प्रभावशाली प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। यह महोत्सव प्राचार्य प्रो. मीता मुखर्जी के संरक्षण एवं सांस्कृतिक प्रभारी अजिता मिश्रा के संयोजन में आयोजित किया गया। महोत्सव के चतुर्थ एवं अंतिम दिवस मधुरम निकेतन ने प्रभारी आचार्यवृंद अंजना अग्रवाल, नुपुर कुजूर, सुनीता बानी, रजनी यादव, पवन पाण्डेय एवं निधि शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में अपनी सशक्त प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मायारानी दत्ता एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुआ। इसके पश्चात वेदप्रकाश पाटले एवं साथियों की आल्हा लोकगीत प्रस्तुति ने श्रोताओं में जोश भर दिया। सुधा यादव एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत सोहर लोकगीत ने दर्शकों से भरपूर तालियाँ बटोरीं। क्वीनी य...